झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

घाटशिला निवासी असित कुमार सिंह समेत जमशेदपुर सीट से कुल 32 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया

घाटशिला निवासी असित कुमार सिंह समेत जमशेदपुर सीट से कुल 32 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया

जमशेदपुर – जिला निर्वाची पदाधिकारी 09-जमशेदपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र एवम डीसी अनन्य मित्तल के समक्ष नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया इस दौरान घाटशिला के रहने वाले किसान समाजसेवी असित कुमार सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया । इनके अलावा अन्य प्रत्यासियों में नामांकन दाखिल करने वाले का नाम निम्न प्रकार हैं :
1. अंगद महतो, आमरा बंगाली पार्टी
2. मंगल हेम्ब्रम, अखिल भारतीय झारखण्ड पार्टी
3. संजीव कुमार कुंडू, निर्दलीय
4. विश्वनाथ महतो, निर्दलीय
5. दुर्गा लाल मुर्मू, निर्दलीय
6. डोमन चन्द्र भकत, भागीदारी पार्टी (पी)
7. आनन्द मुखी, निर्दलीय
8. राकेश कुमार, निर्दलीय
9. पिंकी महतो, निर्दलीय
10. असित कुमार सिंह, निर्दलीय
11. प्रणव कुमार महतो, बहुजन समाज पार्टी
12. दिलीप कुमार टुडू, निर्दलीय शामिल हैं
वहीं शनिवार को 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें मुख्य रूप से निम्न लोग शामिल हैं :
1. जी. जयराम दास, निर्दलीय
2. ज्ञान सागर प्रसाद, निर्दलीय
3. इंद्रदेव प्रसाद, निर्दलीय
4. शेख अखिरुद्दीन, बहुजन महा पार्टी
5. सनका महतो, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट)
6. जितेंद्र सिंह, निर्दलीय
7. पार्वती किस्कु, निर्दलीय
8. साधु चरण पाल, निर्दलीय
9. सुकुमार सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी शामिल हैं । इससे पूर्व 11 प्रत्याशी नामांकन दाखिल किए थे जो निम्न हैं :
1 . महेश कुमार, राइट टू रिकॉल पार्टी
2 . विद्युत वरण महतो, भारतीय जनता पार्टी
3 . अशोक कुमार, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
4 . सौरभ विष्णु, निर्दलीय प्रत्याशी
5 . अरुण कुमार शर्मा, भारतीय आजाद सेना के प्रत्याशी
6 . धार्मू टुडू , अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी
7 . जुझार सोरेन , निर्दलीय प्रत्याशी
8 . बब्लू प्रसाद दांगी , निर्दलीय प्रत्याशी
9 . समीर कुमार मोहंती , झारखण्ड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी
10 . मनोज गुप्ता, लोकहित अधिकार पार्टी
11 . अरुण महतो, निर्दलीय प्रत्याशी ।
जमशेदपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्याशियो की नामांकन तिथि 29 अप्रैल से 6 मई 2024 तक निर्धारित था इस दौरान कुल 32 प्रत्याशियो ने जमशेदपुर लोक सभा सीट से नामांकन दाखिल कराया है। 7 अप्रैल को स्क्रूटनी किया जाएगा और 9 अप्रैल तक नाम वापस करने की तिथि निर्धारित है