झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

घाटशिला में सभी विद्यालयों की मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई

प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला कुमार एस अभिनव द्वारा प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों की मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुझाव प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी संकुल साधन सेवी ,प्रखंड साधन सेवी ,प्रखंड कार्यक्रम शिक्षा विभाग को दिए गए जिसमें डीजी स्कूल ऐप में सभी विद्यार्थियों का निबंधन कराने साथ ही साथ कितने विद्यार्थियों द्वारा कंटेंट्स देखा जाता है इसका निरीक्षण विद्यालय प्रधानाधायापक एवम् शिक्षक द्वारा नियमित रूप से संधारित करते हुए फीडबैक लिया जाना है इसके अलावा कुलियाना एवं कीताडीह विधालय में विद्युत संबंधित समस्या की शिकायत प्राप्त हुई जिस संदर्भ में विद्युत विभाग को दोनों स्थानों में बिजली उपलब्ध कराने संबंधी पत्राचार किए जाने का निर्देश दिया गया। देवली में स्थित एक जर्जर भवन की शिकायत प्राप्त हुई थी इस पर संज्ञान लेते हुए भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर से पत्राचार कर यह जांच करा लेनी है कि भवन प्रयोग करने की स्थिति में है या नहीं यदि भवन प्रयोग करने की स्थिति में है तो उसका प्रयोग लाइब्रेरी ,डिजिटल लाइब्रेरी या आगनवाड़ी सेंटर के तौर पर किया जा सकता है इसके अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लॉकडाउन के पश्चात 75% छात्राएं ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है कुल 345 छात्राओं में 304 छात्राओं ने पुनः विद्यालय में अभी तक अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज की है 41,छात्राओं ने किन परिस्थितियों में अब तक विद्यालय नहीं आ पाई है कारणों का पता लगाते हुए उन्हें विद्यालय लाया जाना है ।इसके अलावे सभी विद्यालयों में मौजूद खाली स्थानों में गार्डन के रूप में विकसित किया जाना है इसके अंतर्गत किचन गार्डन बनाया जाने जिसमें कि मनरेगा से दीदी बारी योजना के निर्माण किया जा सकता है। इसके अलावा नीले एवं हरे रंग के डस्टबिन की मौजूदगी का प्रयोग अनिवार्य रूप से किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए
इसके अलावे सभी विद्यालयों का सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है जहां अभी तक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगा है एवं soak pit लगाया जा सकता है वहां मनरेगा के तहत रेन वॉटर हार्वेस्टिंग एवम् soak pit लगाया जाएगा जिससे नहीं सिर्फ जल का संरक्षण हो सके बल्कि विद्यार्थियों को स्वछता एवम् वर्षा जल से भूमि जल संग्रहण एवम् जल स्तर को बनाए रखने एवं भविष्य में जल की समस्या से निपटने के संबंध में जागरुक किया जा सके देवली के विद्यालय के महिला शौचालय की जर्जर स्थिति में है इसकी शिकायत प्राप्त हुई यहां मनरेगा द्वारा निर्मित किए जाने लेकर बात की गई । इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी केशव प्रसाद ,कार्यक्रम प्रबंधक गौतम राणा, 10 विद्यालयों के संकुल साधन सेवी ,एक मिड डे मील ऑपरेटर एवं दो प्रखंड साधन सेवी उपस्थित थे।*
*============================*
*===========================*

*आज परिसदन जमशेदपुर में पोषण अभियान अंतर्गत आई० एल० ए प्रशिक्षण के तहत मॉड्यूल 20 का प्रशिक्षण सभी उपस्थित महिला पर्यवेक्षिकाओं को दिया गया। मॉड्यूल 20 में अस्पताल और घर पर होने वाले प्रसव के लिए प्रसव पूर्व तैयारी के बारे में प्रशिक्षण दिया गया अस्पताल में प्रसव करवाने के लिए किया तैयारी की जानी है और उसी प्रकार घर में प्रसव करवाने के लिए किस प्रकार तैयारी करनी चाहिए।बताया गया कि गर्भवती महिला के परिवार को प्रसव की तैयारी गर्भ का पता चलते ही शुरू कर देनी चाहिए।जैसे अस्पताल का चयन, वाहन का फोन नंबर, मां और बच्चे के लिए कपड़ा,साथ में जाने के लिए लोग पैसेjsy के लिए जरूरी कागज़ात आदि। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीडीपीओ पोटका,जमशेपुर सदर, गोलमुरी,घाटशिला एवम् सभी परियोजनाओं से एक एक महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थीं*
*============================*
*===========================*
आज वरीय पदाधिकारी ज्योत्सना सिंह एनईपी निदेशक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी खलखो सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा धालभूगढ़ प्रखंड अंतर्गत मोदशोली पंचायत के स्थित बैंक ऑफ इंडिया मौदासोली का निरीक्षण किया गया
जिसमें जुनबनी पंचायत तथा मौदासोली पंचायत के सभी प्रधानमंत्री आवास तथा मनरेगा से संबंधित ट्रांजैक्शन में आ रही समस्या का शीघ्र निदान के लिए स्वयं वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बैंक शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि सारे समस्याओं का निदान यथाशीघ्र कर लाभुकों को स समय भुगतान करें। ताकि लाभुकों के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्या का निदान जल्द से जल्द हो पाए इसी क्रम में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राखाल चन्द्र पाल एवं अन्य उपस्थित थे
*============================*
*===========================*

पोषण पखवाड़ा के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास पदाधिकारी देवलाल राव द्वारा पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पोषण रथ पंचायत स्तर पर जाकर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करेगा। उल्लेखनीय है कि पूरे राज्य में 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। चाकुलिया प्रखंड में पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न जागरूकता एवं घरेलू उपायों से किस तरह बच्चों को कुपोषण मुक्त किया जा सकता है, इस पर चर्चा किया जा रहा हैं। पोषण रथ के माध्यम से जन जन तक पोषण के 5 सूत्र-सुनहरे हजार दिन पौष्टिक आहार, एनीमिया की रोकथाम, डायरिया प्रबंधन, स्वच्छता एवं साफ सफाई का संदेश पहुंचाया जा रहा हैं। पोषण रथ को हरी झंडी दिखाने के मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सविता सिन्हा एवं बेलमती जोनको उपस्थित थी।