साहिबगंज के जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
साहिबगंज: जिले के जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी. गांव के एक युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में बच्ची की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार, अजित कुमार मंडल ने नन्ही मासूम बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने पास के जंगल लेकर गया. इस दौरान युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंची और अपनी मां को पूरी घटना बताई. पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिरवाबड़ी थाना प्रभारी ने कहा कि बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. तहकीकात में दुष्कर्म करने का मामला सही पाया गया है. जल्द आगे की करवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार