गिरिडीह में एक लंगूर की मौत पर लोगों ने शव यात्रा निकाली. वहीं, यात्रा के दौरान गाजा-बाजा के साथ लंगूर को अंतिम विदाई दी गई.
गिरिडीहः नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-11 सिहोडीह में एक लंगूर की मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने उसकी शव यात्रा निकाली. यात्रा के दौरान गाना-बाजा भी बजा और पटाखें भी छोड़े गए. ढोल बाजे के साथ लंगूर को अंतिम विदाई दी गई और पार्वती मंदिर परिसर में ही लंगूर की समाधि दी गई. इस दौरान लोगों ने जय श्रीराम और बजरंगबली के नारे भी लगाए.
इस संदर्भ में वार्ड पार्षद अशोक राम और स्थानीय पंचम बर्मन ने बताया कि लंगूर इसी क्षेत्र में रहता था और लोगों को इससे काफी लगाव भी था. तबियत खराब होने के बाद लंगूर ने दम तोड़ दिया. इधर, लोगों का कहना है कि लंगूर को बजरंग बली का दूत माना जाता है. यहीं कारण है कि इसकी मौत पर लोग भावुक हो गए और ससम्मान अंतिम यात्रा निकाली.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार