झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गांधी आश्रम में रथयात्रा को लेकर हुई आवश्यक बैठक

गांधी आश्रम में रथयात्रा को लेकर हुई आवश्यक बैठक

आज न्यू बाराद्वारी स्थित गांधी आश्रम जगन्नाथ मंडप परिसर में गांधी आश्रम श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु रथ यात्रा समिति के द्वारा जमशेदपुर में प्रसिद्ध पुरी रथ यात्रा के तर्ज पर रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य रूप से मंदिर समिति के संरक्षक शंभू मुखी डूंगरी ने कार्यक्रम के बाबत जानकारी देते हुए बताया इस वर्ष कोविड-19 के सरकारी नियमानुसार सांकेतिक रूप से ही रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा इस दौरान भीड़ नहीं हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है जबकि इस आश्रम का ऐतिहासिक महत्व है यहां वर्ष 1918 से ही रथ यात्रा का प्रारंभ हुआ था जो इस वर्ष 104वां रथ यात्रा के रूप में मनाया जा रहा है कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा निर्देशित कोविड-19 के नियमों का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाएगा शंभू मुखी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया 15 मई को अक्षय तृतीया गोरखधाम के चौक का पूजा से शुभारंभ होगा। 24 जून 2021 को पूर्णिमा के अवसर पर देव स्नान का समय 12:00 बजे सुनिश्चित किया गया है। 27 जून 2021क़ो तीसरा दिन, त्रिफला औषधीय उपचार 29 जून पंचमी – पंचमूल औषधि से भगवान का उपचार होगा। 4 जुलाई 2021 को दसवीं तिथि को दशमूल औषधि से भगवान का उपचार का दिन होगा। 9 जुलाई 2021 को नेत्र उत्सव नवजीवन दर्शन होगा। इसके पश्चात 12 जुलाई 2021 को संध्या 4:00 बजे से गुड़िचा रथ यात्रा का शुभारंभ गांधी आश्रम से प्रारंभ होगा। 20 जुलाई को बहुरा रथयात्रा यानी घूरती रथ यात्रा प्रारंभ होगी जो संध्या 5:00 बजे से होना सुनिश्चित किया गया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से रथ यात्रा समिति के सलाहकार घनश्याम महानंद ,जय सागर बागदल ,आश्रम के मुखिया संतोष सेठ ,मित्रों प्रधान, प्रहलाद नाग ,गोविंदा , चांदो बधार और पंडित उज्जवल चक्रवर्ती मुख्य रूप से शामिल रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन पंडित उज्जवल चक्रवर्ती ने दिया।