झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गढ़वा नगर इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने महाविद्यालय गढ़वा के प्राचार्य को महाविद्यालय में शैक्षणिक समस्याओं के समाधान हेतु सौंपा मांग पत्र

गढ़वा नगर इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने महाविद्यालय गढ़वा के प्राचार्य को महाविद्यालय में शैक्षणिक समस्याओं के समाधान हेतु सौंपा मांग पत्र

गढ़वा:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गढ़वा नगर इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने एस.एस.जे.एस.नामधारी महाविद्यालय गढ़वा के प्राचार्य डॉ. अखिलानंद पांडेय  को महाविद्यालय में स्थित शैक्षणिक समस्याओं के समाधान हेतु छह सूत्री मांग पत्र सौंपा
मांग पत्र में :-
1. इंटरमीडिएट सत्र (2020-22) के द्वितीय वर्ष का एडमिट कार्ड महाविद्यालय में उपलब्ध कराया जाए।
2. इंटरमीडिएट सत्र (2020-22) के पंजीयन में हुई त्रुटी को जल्द से जल्द सुधारा जाए।
3. महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं हेतु कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए।
4.नामधारी महाविद्यालय के कमरा सं 6 से वाई-फाई संचालन हेतु रखी गई बैटरी गायब है,जिससे वाई-फाई का संचालन अब तक शुरू नही हो पाया है। अतः जांच कर दोषियों पर कड़ी कारवाई की जाए,ताकि भविष्य में महाविद्यालय के संसाधनों से कोई खिलवाड़ न करे।
5. महाविद्यालय के पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की पुस्तकों की व्यवस्था की जाए।
6. यू.जी सेमेस्टर 2(सत्र 2018-21),पी.जी सेमेस्टर 2 (सत्र 2018-20) एवं पी.जी सेमेस्टर 4 (सत्र 2017-19) की परीक्षा फॉर्म भरने में विद्यार्थियों से अग्रसारण के नाम पर ₹50 एवं पी.जी सेमेस्टर 4 में अग्रसारण के अलावा शोध के नाम पर ₹100 लिया गया था, जिसे अब तक विद्यार्थियों को नही लौटाया गया है, साथ ही दोषियों पर अब तक कार्यवाही नही की गई है। इस मामले में दोषियों पर कार्यवाही की जाए।
जिला संयोजक मंजूल शुक्ल ने कहा कि महाविद्यालय में अनियमितता अपने चरम पर है,विद्यार्थी मूलभूत सुविधाएं से वंचित हैं।
महाविद्यालय के पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। विद्यार्थी परिषद ने पिछले दिनों कुलपति से महाविद्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त करने एवं महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाने का आग्रह किया है।। कॉलेज अध्यक्ष रोबिन कश्यप ने अगर छात्र हित में उपर्युक्त मांगो पर कारवाई नही हुई तो विद्यार्थी आंदोलन को बाध्य होगा,जिसकी सारी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
प्रतिनिधि मंडल में विभाग संयोजक निशांत चतुर्वेदी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शशांक चौबे,नगर सह मंत्री पुरुषोत्तम चंदेल,अखिलेश रवि,शाहंशाह चंद्रवंशी,देव रजक,रोशन कुमार,नवनीत पाशी, राह
प्रतिनिधिमंडल में विभाग संयोजक निशांत चतुर्वेदी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शशांक चौबे,नगर सह मंत्री पुरुषोत्तम चंदेल,अखिलेश रवि,शाहंशाह चंद्रवंशी,देव रजक,रोशन कुमार,नवनीत पाशी, राहुल कुमार,आकाश प्रजापति, अविनाश पाल सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे