झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

फाइनेंस कंपनी में लूट के दौरान मुठभेड़ एक अपराधी ढेर दो गिरफ्तार

फाइनेंस कंपनी में लूट के दौरान मुठभेड़ एक अपराधी ढेर दो गिरफ्तार

धनबाद में निजी फाइनेंस कंपनी में लूट के दौरान मुठभेड़ हो गयी है. जिसमें एक अपराधी एनकाउंटर में मारा गया है.वहीं इस कार्रवाई में दो अपराधी दबोचे गए हैं. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा के पास की यह घटना है.
धनबादः कोयलांचल धनबाद में एनकाउंटर हुआ है. जिला में बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा के पास निजी फाइनेंस कंपनी में लूट की मंशा से कुछ अपराधी घुस आए. दफ्तर में फायरिंग कर कर्मचारियों को भयभीत करने की कोशिश की गई. इसकी सूचना मिलने पर पूरी टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख अपराधियों ने फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी ढेर हो गया है. जिसकी मौत की पुष्टि धनबाद एसएसपी ने की है. वहीं पुलिस ने दो अपराधियों को दबोच लिया है.
भले ही पुलिस की कार्यशैली पर हमेशा से ही सवाल उठते रहे हैं. लेकिन इस बार धनबाद पुलिस की मुस्तैदी ने अपराधियों के हौसले को पस्त कर दिया और उनके इरादे को नेस्तानाबूत कर दिया. मंगलवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के अति व्यस्ततम बैंक मोड़ गुरुद्वारा के पास एक निजी फाइनेंस कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों से पुलिस सीधे भीड़ गई. यहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में पुलिस ने एक अपराधी को मौके पर ही ढेर कर दिया जबकि दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
धनबाद में एनकाउंट पर मिली जानकारी के अनुसार करीब पांच अपराधी फाइनेंस कंपनी का ऑफिस खुलते ही दाखिल हो गए. अपराधियों के हाथों में हथियार थे, दफ्तर में अपराधियों द्वारा फायरिंग भी की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित बैंक मोड़ थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुंच गई. इसी दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने अपनी जान पर खेलते हुए अपराधियों द्वारा की जा रही फायरिंग का जवाब देते हुए एनकाउंटर में एक अपराधी को मौके पर ही ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि बैंक मोड़ थाना के इंस्पेक्टर पी के सिंह के द्वारा अपराधी का एनकाउंटर किया गया है. जबकि इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अपराधियों को मौके पर दबोचा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सड़क पर चल रहे राहगीरों की सुरक्षा की लिहाज से रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया. इस मौके पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ मौके जुट गई. जबकि पुलिस अपनी कार्रवाई करती रही.
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने पुष्टि करते हुए एक अपराधी के मारे जाने और दो अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही है. हालांकि एसएसपी ने कहा कि फिलहाल इसमें कार्रवाई चल रही है और पूरे घटनाक्रम की जानकारी कार्यालय में मीडियाकर्मियों को जल्द दी जाएगी. इस घटना में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर जख्मी बताए जा रहे हैं. हालांकि घटना के बाद अभी तक मीडियाकर्मियों को फाइनेंस कार्यालय के अंदर घुसने नहीं दिया गया है. पुलिस दफ्तर के अंदर जांच पड़ताल में जुटी है.