झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एथलेटिक प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय एथलीट एस के तोमर ने घोड़ाबांधा स्थित “एलाइट जिम ” में सम्मान समारोह का आयोजित कर विजयी खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया

जमशेदपुर शहर के टेल्को घोड़ाबांधा निवासी एथलेटिक प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय एथलीट ने आज घोडाबांधा स्थित ” एलाइट जिम ” में हाल ही में संपन्न सोलहवीं जूनियर एवं ग्यारहवीं सीनियर झारखंड राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 , जो जमशेदपुर के जे आर डी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में बीते दिनों तीन जून से लेकर पांच जून तक आयोजित हुआ था इस राज्य स्तरीय एथलेटिक चैंपियनशिप में एथलेटिक प्रशिक्षक एस के तोमर के प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए छह स्वर्ण पदक,चार रजत पदक अर्जित करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल किया। इस खुशी के अवसर पर एथलेटिक प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय एथलीट एस के तोमर ने घोड़ाबांधा स्थित “एलाइट जिम ” में सम्मान समारोह का आयोजित कर विजयी खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया ।
सम्मानित होने वाले विजयी खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:
1.नितिन कुमार – पुरुष वर्ग में – लंबी कूद और तिहरी कूद में – स्वर्ण पदक ।
2.शोभित कुमार – अंडर 18 एज ग्रुप में – 400 और 800 मीटर की दौड़ में – स्वर्ण पदक जीता
3.महिला एथलीटों की श्रेणी में – विधि रावल ने 200 और 400 मीटर की दौड़ में- रजत पदक जीता।
4.अंडर 20 एज ग्रुप में आदित्य कुमार – ने डिस्कस थ्रो में – स्वर्ण पदक जीता ।
5.रोहित कुमार ने (अंडर 18 एज ग्रुप) में 100 मीटर की दौड़ में – स्वर्ण पदक ।
6.मनप्रीत कौर (अंडर 20 एज ग्रुप) में लंबी कूद की स्पर्धा में – रजत पदक जीता
7.डिस्कस थ्रो (अंडर 18 ग्रुप )में हर्ष जीत में रजत पदक जीतने में कामयाबी हासिल की
अपने खिलाड़ियों के बेहतरीन उपलब्धि के उपरांत एथलेटिक कोच एस के तोमर , चैतन मांझी एवं सहयोगी प्रशिक्षक सिद्धू किस्कू और अनमोल दुबराज ने बारी बारी से विजयी खिलाड़ियों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया इस मौके पर खिलाड़ियों ने अपने प्रशिक्षक की बेहतरीन प्रशिक्षण कौशल की भूरी प्रशंसा किया और उनके कुशल प्रशिक्षण हेतु आभार व्यक्त किया । मौके पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों ने अपने गुरुओं के सम्मान में उन्हें गुलदस्ता और उपहार देकर सम्मानित किया । प्रशिक्षक एस के तोमर और चैतन मांझी ने आगामी राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं के लिए अपने विजयी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना दिया । अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरीय एथलिट एवं प्रशिक्षक कमलेश कुमार ने दिया। मौके पर तकनीकी अधिकारी रामकुमार शर्मा भी उपस्थित थे