झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिजली विभाग द्वारा बिजली काटकर लोगों को परेशान् करना विभाग कि फ़ितरत बन गयी है

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा में भयंकर बिजली गुम होने कि खबर बहुत ज्यादा है बता दें कि बिजली विभाग द्वारा बिजली काटकर लोगों को परेशान् करना विभाग कि फ़ितरत बन गयी है अत्यधिक आंधी तूफान के वजह से सुरक्षा के दृष्टिकोण से लाइन को काटा जाना चाहिए लेकिन विभाग द्वारा सभी नियम क़ानूनों को ताख पर रख कर बिजली बिभाग को अपना जागीर समझने लगे हैँ बिना ठोस कारणों से लाइन काट कर रख दिया जाता है,इस समाचार के माध्यम से बता दें ,की सरायकेला बिजली विभाग द्वारा लाइन बे वजह काटा जाता हैं, और लोगों को चकमा देने के लिए तुरंत लाइन देता है फिर तुरंत काट देता है,आज तीन दिनों से इस तरह की घटना लगातार हो रहा है जो और भी ज्यादा परेशानी का कारण बन गया है विभाग द्वारा किये जा रहे इस् रबैये पर अब शक हो रही है क्या इस बात कि खबर सरकार को नहीं हे?,या सौ यूनिट बिजली और बिल फ्री जो किया गया है उसकी भरपाई कर रहा है इस तरह से बिजली विभाग को अपनी जागीर समझने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और बार बार बिजली काटने पर अंकुश लगाया जाना चाहिए

रपट जगन्नाथ मिश्रा