झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एसडीपीओ ने ली चास अनुमंडल क्षेत्र के थानेदारों की बैठक अवैध कोयला ढुलाई रोकने के निर्देश

एसडीपीओ ने ली चास अनुमंडल क्षेत्र के थानेदारों की बैठक अवैध कोयला ढुलाई रोकने के निर्देश

बोकारो के चास अनुमंडल की एसडीपीओ ने क्षेत्र के थानेदारों की सोमवार को बैठक ली. इस दौरान सीमा पार से साइकिल के माध्यम से की जाने वाले कोयले की अवैध ढुलाई पर रोक लगाने के निर्देश दिए.

बोकारो: चास अनुमंडल के एसडीपीओ ने क्षेत्र के थानेदारों की सोमवार को बैठक ली. इस दौरान सीमा पार से साइकिल के माध्यम से की जाने वाले कोयले की अवैध ढुलाई पर रोक लगाने के निर्देश दिए.
प्रभारी चास एसडीपीओ पूनम मिंज ने प्रभार लेने के बाद पहली क्राइम मीटिंग में अफसरों को कानून व्यवस्था बनाने और अवैध माइनिंग रोकने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि धनबाद से साइकिल से आधी रात के बाद से भोर तक धनबाद-जमशेदपुर हाईवे के रास्ते कोयले की अवैध ढुलाई हो रही है. इसपर तत्काल रोक लगाएं. इसके अलावा चास मु0, अमलाबाद, चंदनकियारी थाना क्षेत्र के धनबाद और प. बंगाल से सटे इलाकों में अवैध माइनिंग कर कोयले की तस्करी पर रोक लगाएं. एसडीपीओ ने कहा कि हाईवे के किनारे ढाबानुमा होटल में अवैध शराब परोसी जाती है, इसे रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करें.
लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन कर कोर्ट में समय पर स्पष्ट और तथ्यपूर्ण टंकित चार्जशीट प्रस्तुत करें. गृहभेदन, वाहन चोरी की घटना को रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन करें, पैदल गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाएं. थाना आने वाले फरियादियों से अच्छा सुलूक करें. पूनम मिंज ने कहा कि रहस्यमयी तरीके से गायब स्कूली छात्रा की तलाश तेज करें. साथ ही चास मु0 थाना क्षेत्र में हत्या कर जमीन में गरी अज्ञात महिला की गुत्थी को तत्काल सुलझाएं.