झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एस के जी कॉलोनी में क्वार्टर की अवैध रूप से खरीद बिक्री का मामला प्रकाश में आया है

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा मौजा एस के जी कॉलोनी में क्वार्टर की अवैध रूप से खरीद बिक्री का मामला प्रकाश में आया है आज झारखण्ड वाणी संवाददाता के द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया झारखण्ड वाणी संवाददाता के द्वारा आस पड़ोस के लोगों से बातचीत करने पर कोई भी इस बात को बताने के लिए तैयार नहीं हुआ कि वहां मकानों की खरीद बिक्री की जा रही है जब कि वहां के निवासी काफी भयभीत हैं लेकिन उसी में से किसी ने हिम्मत जुटाई और सच्चाई उगल दिया और बेचने वाला का नाम बताया सागर डे और साणे नेपाली जो गोरखा बटालियन में कार्यरत हैं और उनकी माँ का नाम भगवस्ती देवी बताया गया है, लोगों से यह भी पता चला है कि वह दोनों क्वार्टर एस के जी के सुरक्षागार्ड के नाम से था ,उनका कम्पनी में हिसाब किताब भी बकाया है ,उन कर्मचारियों का क्वार्टर इन लोगों ने बेच कर बेदखल कर दिया,यह अपने आप में अपराध है और उस क्वार्टर को पूर्व मुखिया वर्तमान पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा ने अपने रिश्तेदार के नाम से खरीदा है झारखण्ड वाणी संवाददाता ने इस संबंध में दूरभाष पर थाना प्रभारी को जानकारी दी और थाना प्रभारी के कहने पर संवाददाता थाना गया लेकिन थाना प्रभारी कहीं क्षेत्र में निकले थे मुलाकात नहीं हो पाई संवाददाता वापस आ गए ज्ञातव्य हो कि झारखण्ड वाणी इस समाचार का प्रकाशन कर चुका हैं लेकिन थाना प्रभारी ने इस समाचार की अनदेखी कर कार्य स्थल का निरीक्षण करना भी उचित नहीं समझा अपुष्ट सूत्रों के अनुसार निर्माण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है जानकार सूत्रों के अनुसार एसकेजी क्वार्टर की खरीद बिक्री करना गैरकानूनी अपराध है इस पर कानूनी कार्रवाई किया जाना चाहिए