झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एनएचएआई ने एन एच 33 (अब एन एच 18)पर पारडीह काली मंदिर से लेकर बालिगुमा तक फोरलेन एलिवेटेड कारीडोर सड़क निर्माण की निविदा जारी कर दी है

नई दिल्ली – एनएचएआई ने एन एच 33 (अब एन एच 18)पर पारडीह काली मंदिर से लेकर बालिगुमा तक फोरलेन एलिवेटेड कारीडोर सड़क निर्माण की निविदा जारी कर दी है। 10 कि मी लम्बी इस फोरलेन कारीडोर की कुल लागत 690 करोड़ की होगी। इस सड़क की निविदा की अंतिम तिथि 15/ 2 /2024 तक तय की गई है। उल्लेखनीय की गत दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने सांसद विद्युत वरण महतो को सूचित किया था कि पूर्व में यह फोरलेन डबल डेकर सड़क बननी थी किंतु इसकी लागत राशि 2000 करोड रुपए से अधिक होने के कारण इसकी स्वीकृति कैबिनेट से ली जानी थी। जिसमें काफी समय लगने की संभावना थी इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री एवं सांसद श्री महतो ने यह तय किया था की वर्तमान की जरूरत को ध्यान में रखते हुए फिलहाल फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाए और आने वाले समय में भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसका विस्तारीकरण किया जाएगा।
उसी का अनुरूप यह निविदा जारी की गई है ।
निविदा जारी होने पर सांसद श्री महतो ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा इस फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर से पारडीह कालीमंदिर से लेकर बालीगुमा तक एक गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण होगा और आने वाले लगभग 50 वर्षों के लिए किसी भी प्रकार की जाम आदि से इस शहर को मुक्ति मिलेगी।
सांसद श्री महतो ने विश्वास वक्त किया है कि निकट भविष्य में ही यह कार्य निविदा के निस्तारण होने के पश्चात प्रारंभ कर दिया जाएगा।