झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एनएच-33 पर बैक कर रहे ट्रेलर को टाटा एस ने पीछे से धक्का मारा हेल्पर घायल हालत गंभीर

एनएच-33 पर बैक कर रहे ट्रेलर को टाटा एस ने पीछे से धक्का मारा, हेल्पर घायल, हालत गंभीर

जमशेदपुर-: एमजीएम थाना क्षेत्र में एनएच-33 पर बालीगुमा के पास बैक कर रहे एक ट्रेलर को पीछे से अनियंत्रित टाटा एस ने धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में वाहन चालक और एक हेल्पर बाल-बाल बच गया, लेकिन टाटा एस पर सवार दूसरा हेल्पर रामप्रसाद गंभीर रुप से घायल हो गया. वह बारीडीह का रहने वाला है. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक टाटा एस वाहन पारडीह से माल अनलोड कर बड़ाबांकी होते हुए बिरसानगर की तरफ जा रहा था. वाहन चालक लाल सिंह मुंडा के बगल में हेल्पर बबलू कर्मकार और रामप्रसाद बैठे थे. वाहन जैसे ही बालीगुमा के पास पहुंचा कि सड़क पर सामने एक ट्रेलर बैक होते हुए देखकर टाटा एस चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा. उसके बाद टाटा एस ने ट्रेलर में पीछे से धक्का मार दिया.
इस दुर्घटना में टाटा एस का अगला भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं उस पर सवार रामप्रसाद के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई और उसका पैर टूट गया. तब तक घटना स्थल पर आस-पास के लोग जुट गए थे. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजवाया. साथ ही पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. आगे मामले की जांच की जा रही है