झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एमजीएम अस्पताल में इलाज के अभाव में हरिजन महिला एवं उसके बच्चे की मौत डॉक्टरों एवं एमजीएम प्रबंधन की घोर लापरवाही से हो गई

जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में इलाज के अभाव में हरिजन महिला एवं उसके बच्चे की मौत डॉक्टरों एवं एमजीएम प्रबंधन की घोर लापरवाही से हो गई ,जिसकी हम घोर शब्दों में निंदा करते हैं। ज्ञातव्य है कि भालुबासा की हरिजन गर्भवती महिला एमजीएम अस्पताल में एडमिट थी रात भर प्रसव एवं पीड़ा से परेशान थी लेकिन कोई भी डॉक्टर उसे देखने तक नहीं गया, उसका रक्त बहता गया गार्जियन बिलखते रहे रोते रहे बचा लो, लेकिन डॉक्टरों एवं एमजीएम प्रशासन की घोर लापरवाही से हरिजन महिला एवं उसका नवजात शिशु का देहांत हो गया। भाजपा नेता देवेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि एमजीएम प्रबंधन एवं डॉ तथा स्वास्थ्य मंत्री पर अपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए क्योंकि पीड़ित परिवार के लोग स्वास्थ्य मंत्री से भी मिलने का प्रयास किया फोन पर बात करने का प्रयास किया लेकिन किसी प्रकार का जबाव नहीं दिया गया और इस मरीज की अनदेखी की गई भाजपा नेता देवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पताल में सरकारी डॉक्टरों एवं प्रबंधन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य मंत्री की घोर लापरवाही से हरिजन महिला एवं बच्चे की मौत हुई है उसे 2500000 का मुआवजा झारखंड सरकार अविलंब दे