झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एमजीएम अस्पताल के बाहर से हटाए गए दुकानदारों ने सड़क के दूसरी तरफ डाला डेरा

एमजीएम अस्पताल के बाहर से हटाए गए दुकानदारों ने सड़क के दूसरी तरफ डाला डेरा

जमशेदपुर-: एमजीएम अस्पताल के समीप पिछले दिनों अस्पताल के सौंदर्यीकरण को लेकर किए जा रहे कार्य का हवाला देकर अस्पताल के किनारे लगने वाले ठेला-खोमोचा को प्रशासन ने हटा दिया था, लेकिन प्रशासन की ओर से उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने पर वे फिर से सड़क के उस पार दुकान लगाने लगे हैं. इन सभी ठेला खमोचे में नाश्ता, चाय और भोजन की सुविधा उपलब्ध है. इनके लिए परिवार का भरण-पोषण करने का यही मात्र साधन है. इनकी दुकान लग जाने से जमशेदपुर अक्षेस की ओर से बनाए गए शौचालय इन दुकानों के बीच ढक गया है.  शौचालय में बने पुरुष और महिला के लिए दो किनारों में महिलाओं के लिए बने शौचालय इन दुकानों की वजह से बंद हो गया है.
क्या कहते हैं दुकानदार
दुकानदार अर्जुन चंद्र दास का कहना है कि महिलाओं के लिए बनाया गया शौचालय कभी उपयोग नहीं हो पाया और अब इसमें दरवाजे भी नहीं हैं. मजबूरन परिवार की रोजी रोटी के लिए इन्हें यहां दुकान लगाना पड़ रहा है. उसने कहा कि 1975 से उनके दादा और नाना दुकान लगाते आ रहे हैं. शुरुआत में अस्पताल की चहारदीवारी नहीं होने से अंदर में ही दुकान लगाते थे. धीरे-धीरे व्यवस्था में बदलाव हुआ और अस्पताल के बाहर दुकान लगाने लगे. उन्हें कई बार हटाया भी गया है. जेएनएसी की ओर से प्रत्येक माह 200 रुपये प्रति दुकानदार से लिया जाता है, लेकिन वे सफाई नहीं करते हैं.