झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एलबीएसएम कॉलेज में मनाया गया 73वां एनसीसी दिवस महोत्सव, विधायक ने कैडरों को किया सम्मानित

एलबीएसएम कॉलेज में मनाया गया 73वां एनसीसी दिवस महोत्सव, विधायक ने कैडरों को किया सम्मानित

जमशेदपुर के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में 73वां एनसीसी दिवस महोत्सव मनाया गया. जिसमें विधायक संजीव सरदार भी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान विधायक ने 160 एनसीसी कैडरों को सम्मानित किया.
जमशेदपुर: शहर के करनडीह एलबीएसएम कॉलेज में एनसीसी दिवस महोत्सव मनाया गया. जिसमें पोटका के विधायक संजीव सरदार भी शामिल हुए. विधायक ने एनसीसी के छात्रों को सम्मानित कर उन्हें देश सेवा के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि एनसीसी के जरिये छात्रों को देश और राज्य की सुरक्षा करने का मौका मिलता है. आज इसे बढ़ावा देने की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने पोटका विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही महिला कॉलेज की शुरुआत करने की बात कही.
जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में 73वां एनसीसी दिवस महोत्सव मनाया गया. जिसमें आदिवासी परंपरा के अनुसार विधायक संजीव सरदार का स्वागत किया गया. 1948 में 28 नवम्बर के दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने एनसीसी की पहली इकाई की शुरुआत की थी.
एनसीसी के छात्रों को आर्मी, सीआईएसएफ, पुलिस, सीआरपीएफ में जाकर देश और राज्य की सुरक्षा का मौका मिलता है. एलबीएसएम कॉलेज से एनसीसी की ट्रेनिंग लेकर कई छात्र देश और राज्य की सुरक्षा में लगे हैं.
एनसीसी दिवस के मौके पर विधायक ने कॉलेज के 160 एनसीसी कैडरों को सम्मानित किया. जिसमें कॉलेज की छात्राएं भी शामिल हैं. छात्रों का मनोबल बढाते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि आज शिक्षा के साथ एनसीसी के जरिये छात्रों को अपना भविष्य संवारने का मौका मिलता है.एनसीसी को बढ़ावा देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पोटका क्षेत्र में एलबीएसएम कॉलेज से एनसीसी की ट्रेनिंग लेकर कई छात्र देश की सुरक्षा कर रहे हैं. पोटका में एक कॉलेज होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है. इसे देखते हुए पोटका में जल्द ही महिला कॉलेज का निर्माण करवाया जाएगा. विधायक संजीव सरदार भी एलबीएसएम कॉलेज के छात्र रहे हैं.