झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एक स्टेशन एक उत्पाद योजना स्थानीय उत्पादों की बिक्री में रांची रेलवे स्टेशन को मिला दूसरा स्थान

एक स्टेशन एक उत्पाद योजना स्थानीय उत्पादों की बिक्री में रांची रेलवे स्टेशन को मिला दूसरा स्थान

एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत देश में रांची स्टेशन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. स्थानीय उत्पादों की बिक्री के मामले में यह उपलब्धि हासिल हुई है.
रांचीः यात्री सुविधा में बढ़ोतरी और उनके बेहतर केयर को लेकर रांची रेल मंडल की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके तहत रांची रेलवे स्टेशन को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है. यहां यात्री सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए व्यवस्था को और बेहतर किया गया है. यही वजह है कि रांची स्टेशन बेहतर परफॉर्मेंस कर रहा है.
बता दें कि एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत देश में रांची स्टेशन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. पहला स्थान चेन्नई स्टेशन ने हासिल किया है. स्टेशन पर स्थानीय उत्पादों की बिक्री में रांची स्टेशन दूसरे नंबर पर है. रांची रेलवे स्टेशन पर स्थानीय कलाकृति, हस्तशिल्प, हथकरघा सहित अन्य उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाया गया है.
केंद्रीय बजट में घोषित ‘एक स्टेशन एक उत्पाद योजना’ के अनुरूप देशभर के रेलवे स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित क्षेत्र विशेष के खास उत्पादों, स्थानीय कलाकृति, हस्तशिल्प, हथकरघा उत्पादों की बिक्री के लिए चरणबद्ध तरीके से स्टॉल लगाए जा रहे हैं.’एक स्टेशन एक उत्पाद योजना’ के चौथे चरण में 24 मई 2022 से 07 जून 2022 में रांची रेल मंडल को स्थानीय उत्पादों की बिक्री के मामले मे पूरे देश भर में दूसरा स्थान और चेन्नई को पहला स्थान प्राप्त हुआ है.
गौरतलब है कि ‘एक स्टेशन एक उत्पाद योजना’ के अंतर्गत सम्पन्न हुए पहले तीन चरणों में रांची रेल मंडल ने सफलतापूर्वक दूसरे चरण में पहला तथा तीसरे चरण में दूसरा स्थान प्राप्त किया था और पांचवा चरण 08 जून 2022 से 22.जून 2022 तक चल रहा है.