झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को लगेगा कोरोना का टीका बाबूलाल ने केंद्र के फैसले पर जताई खुशी

एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को लगेगा कोरोना का टीका बाबूलाल ने केंद्र के फैसले पर जताई खुशी

एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. केंद्र के इस फैसले पर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने खुशी जताई है और उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है.
रांचीः कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे फेज में एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों, फार्मा कंपनियों और कोविड-19 प्रबंधन से जुड़े अफसरों के साथ मीटिंग के बाद यह अहम निर्णय लिया. पीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद केंद्र सरकार ने एक मई से शुरू हो रहे तीसरे फेज के वैक्सीनेशन अभियान के तहत उम्र सीमा की शर्त में ढील दे दी है.
इसको लेकर देश में खुशी की लहर है. झारखंड में भी पीएम के निर्णय पर लोगों ने हर्ष जताया है. बीजेपी नेता और झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘कोरोना के खिलाफ प्रभावी लड़ाई जारी है। भारत सरकार ने टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के अंतर्गत एक मई से अठारह साल से अधिक उम्र के नागरिकों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है।’
बाबूलाल मरांडी ने इस फैसला का स्वागत किया और झारखंड के नागरिकों से टीका लेने की अपील की. ‘मैं इस कदम का स्वागत करता हूं, साथ ही मैं 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों से टीका लेने की अपील करता हूं।’