झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने पोटका प्रखंड में अंतरराज्यीय और अंतर जिला चेक पोस्ट तथा टाटानगर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस बल और मेडिकल टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने पोटका प्रखंड में अंतरराज्यीय और अंतर जिला चेक पोस्ट तथा टाटानगर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस बल और मेडिकल टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल द्वारा आज पोटका प्रखंड अंतर्गत अंतरराज्यीय चेकपोस्ट रसुनचोपा एवं अंतर जिला चेकपोस्ट हाता का निरीक्षण किया गया। साथ ही टाटानगर स्टेशन में यात्रियों के कोविड जांच का भी उन्होंने जायजा लिया। इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को सख्त निर्देश दिए कि आगंतुकों का कोविड जांच अवश्य करें। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों तथा संभावित तीसरे लहर को देखते हुए जिला प्रशासन का प्रयास है कि चेक पोस्ट और रेलवे स्टेशन पर कोविड जांच के उपरांत ही आगंतुकों को जिले में प्रवेश दिया जाए जिससे कोरोना संक्रमण के मामलों पर नजर रखी जा सके। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने प्रतिनियुक्त कर्मियों व मेडिकल टीम से खुद की सुरक्षा का भी ख्याल रखने को कहा, शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए तथा संक्रमण से सुरक्षा के प्रति सभी उपाय अपनाते हुए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ विनय भूषण तिवारी भी मौजूद थे
*=============================*
*=============================*
शहर में 27 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 70 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
जिले के सभी टीका केंद्रों में वॉक इन मोड में टीकाकरण की सुविधा, शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम को छोड़कर अन्य सभी में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प
जिले में पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है कोविड वैक्सीन का डोज, सभी योग्य लाभुक अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें संदीप कुमार मीणा वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम
पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को शहर में 27 और ग्रामीण क्षेत्र के 70 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कहा कि आने वाले सभी त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन शत प्रतिशत योग्य लाभुकों के ससमय टीकाकरण हेतु प्रयासरत है । त्योहारों में कोरोना संक्रमण के प्रसार का जोखिम रहेगा ऐसे में सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि अपने नजदीकी टीका केन्द्रों पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें, जिले में पर्याप्त संख्या में कोविड वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं ।
जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किये जाने के बावजूद लगभग 2 लाख लाभुकों द्वारा दूसरे डोज का वैक्सीन लेना लंबित है। कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने में वैक्सीन का दोनों डोज लेना अत्यंत जरूरी है। लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले के सभी टीका केंद्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं, साथ ही शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प उपलब्ध है। जिलेवासियों से अपील है कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं ताकि त्योहार के दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण होने की संभावना नहीं रहे। लाभुकों से अपील है कि टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो ।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज रात नौ बजे स्लॉट खोले जाएंगे।
*=============================*