झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दवा की कालाबाजारीः प्रशासन ने मारा छापा किट और कोरोना से संबंधित दवाइयों का मिला स्टॉक

दवा की कालाबाजारीः प्रशासन ने मारा छापा किट और कोरोना से संबंधित दवाइयों का मिला स्टॉक

रांची में कोरोना किट और उससे संबंधित दवाइयों की जमाखोरी और उसकी कालाबाजारी की शिकायतें सामने आ रही है. इसको लेकर प्रशासन ने कई दुकानों में छापा मारा और कोरोना किट और उससे संबंधित दवाइयां जब्त की.
रांची: कोरोना काल में जहां लोगों को एक दूसरे को मदद करने की जरूरत है. वहीं कुछ दवा दुकानदार ऐसे भी हैं जो इस विपदा को अवसर बनाकर फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. वह कोरोना किट और उससे संबंधित दवाइयों की जमाखोरी कर रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए कई दुकानों में छापा मारा.
राजधानी में कई दवा दुकानदारों की ओर से कोरोना की दवा की कालाबाजारी की जा रही है. दवा को वाजिब दाम से ज्यादा दाम पर बेचने की कोशिश की जाती है. ऐसे ही दुकानदारों पर नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को छापेमारी की गई, जहां पर कई दुकानों में कोरोना की दवा और किट की जमाखोरी देखी गई.
जिला प्रशासन की ओर से ऐसे दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है. साथ ही प्रशासन ने बताया कि छापेमारी का दौर जारी है, ताकि इस विपदा और संकट की घड़ी में पीड़ित लोगों से कोई भी दुकानदार बेजा उगाही नहीं कर सके.