झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुमका में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक समारोह-2022-23 की आज से रंगारंग शुरूआत

दुमका: दुमका ज़िले में प्रतिभा की कमी नहीं उदाहरण हैं जिले के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक समारोह-2022-23 की आज से रंगारंग शुरूआत हो गयी है। दुमका के कमारदुधानी स्थित आर्चरी स्टेडियम में चार झारखण्ड गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी रणधीर सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद एवं जिला खेल पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया। कमान अधिकारी रणधीर सिंह ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संथालपरगना को भले ही पिछड़ा क्षेत्र कहा जाता है पर यहां के बच्चों में कूट-कूट कर प्रतिभा भरी हुई है और मंच मिलने के साथ ही उनकी प्रतिभाओं में निखार भी आ रहा है। यहां की खासकर गर्ल्स कैडेट्स ने देश के दूसरे राज्यों में भी अपने प्रदर्शन के बल पर अपना लोहा मनवाया है और क्षेत्र का नाम रौशन किया है। अशोक प्रसद ने कहा कि लता मंगेशकर को पूरी दुनिया जानती है क्योंकि उन्होंने अपनी रूचि के मुताबिक गायन का क्षेत्र चुना। इसलिए छात्रों को वह पढ़ाई ही पढ़नी चाहिये और आगे चलकर वही कैरियर चुनना चाहिये जिसमें उनकी रूचि हो। स्वागत भाषण संबोधन सेवा दुमका के प्रदीप्त कुमार मुखर्जी ने किया। उदघाटन समारोह में बुद्ध शैक्षणिक विकास परिषद धनबाद से लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह, केरला पब्लिक स्कूल ट्रस्ट तमाड़ से जय प्रकाश दुबे, आसरा से भागीरथ गोप भी मौजूद थे। लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय काठीजोरिया, लोहरदग्गा, तसरिया एवं तोड़ सुन्दरी की 210 छात्राएं और भोगनाडीह, बसिया एवं तमाड़ के 170 छात्र हिस्सा ले रहे हैं। दो दिनों तक यहां आदिवासी नृत्य, संगीत लोकगीत, इंट्रूमेंटल, क्लासिकल, स्टोरी टेलिंग, पेंटिंग और डिबेट जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी जिसमें राज्य के सातों एकलव्य विद्यालयों के 380 छात्र एवं छात्राएं हिस्सा लेंगे। कल्चरल इवेंट्स की इंचार्ज सुमिता सिंह को बनाया गया है जबकि दिलीप कुमार तपस्वी, संजीता मरांडी, मेघा राज और रंजु कुमारी म्यूजिक कंपीटीसन के निर्णायक हैं। अन्य प्रतियोगिताओं के लिए भी निर्णायकमंडली बनायी गयी है जिसमें भाष्कर मुखर्जी, राजेश कुमार, सुनील शर्मा, रंजीत मिश्रा, मंतोष तिवारी आदि शामिल हैं। प्रतियोगिताओं के आधार पर राज्य स्तरीय टीम व प्रतिभागियों का भी चयन किया जायेगा।