झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुमका में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत इलाके में दहशत

दुमका में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत इलाके में दहशत

दुमका में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल मेडिकल टीम महिला की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
दुमका: जिले में शिकारीपाड़ा प्रखंड के गणेशपुर गांव में 65 वर्षीय एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. बीस मार्च को महिला की कोविड-19 जांच की गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद से घर में ही उनका इलाज चल रहा था. महिला की मौत की खबर सुनते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
महिला के परिजनों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताया कि कुछ दिन पहले वह रांची गई थी और वहां से आने के बाद कोरोना टेस्ट करवाई गई, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई थी. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. संजीव कुमार ने कहा कि इस बात की पुष्टि हुई है कि महिला एक सप्ताह पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, लेकिन अब तक उनकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. उन्होंने हार्ट अटैक से महिला की मौत होने की आशंका जताई है, साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.