झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आगजनी पीडित कालीकिंकर को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर मिलेगी आवास और अन्य सुविधा

आगजनी पीडित कालीकिंकर को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर मिलेगी आवास और अन्य सुविधा

जनसेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी आज बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के ब्राम्हणकुंडी गाँव पहुंचे। बीते दिन इस गाँव के निवासी कालीकिंकर नायक का घर आग से जलकर राख हो गया था। घर जल जाने के कारण परिवार को काफी क्षति पहुंची है।
क्षेत्र के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी घटनास्थल पर पहुंचकर,कालीकिंकर नायक एवं उनके परिवारजनों से मिले एवं सांत्वना दी। साथ में परिवार को त्रिपाल एवं आर्थिक मदद देकर सहायता किये एवं घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक को फोन पर घटना की जानकारी दी और परिवार को आवास सुविधा मुहैया कराने के लिए आवश्यक सरकारी काग़ज़ी प्रक्रिया शुरू कराने का आग्रह किए।
एसडीओ ने पूर्व विधायक को बताया कि कालीकिंकर नायक के नाम का रिकॉर्ड आज खोल दिया गया है। कल प्रखंड स्तरीय टीम
घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवार को अनाज तिरपाल समेत अन्य सामान मुहैया करवाएगी और आवास से जुडे आवश्यक काग़ज़ात जमा कर उसकी प्रक्रिया भी अविलंब शुरू की जाएगी।
साथ में वरीय भाजपा नेता बिभाष दास, श्यामल माइती, जगदीश बारी, जोबा रानी प्रधान, अभिजित दास, रिंकू प्रधान, अमरनाथ दास, मानस पाल एवं संदीप पूरी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे