झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुमका में दो नाबालिग सहित एक शातिर चोर गिरफ्तार

दुमका में दो नाबालिग सहित एक शातिर चोर गिरफ्तार

दुमका में नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी का प्रयास कर रहे दो नाबालिग लड़के को पुलिस ने धर-दबोचा है. इन दोनों को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है. दूसरे मामले में एक मोबाईल चोर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
दुमकाः बाइक चोर गिरोह अब घटना को अंजाम देने के लिए नाबालिग लड़कों का इस्तेमाल कर रहा है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब खूंटाबांध इलाके से एक बाइक को टपा रहे दो नाबालिग को लोगों ने देख लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. उनसे यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उन दोनों के पीछे कौन मास्टरमाइंड है.
दुमका पुलिस को एक और सफलता मिली है. सदर अस्पताल में एक मरीज को दिखाने आए उसके परिजन का मोबाईल राजाराम नामक युवक ने गायब कर दिया. राजाराम कुछ ही दिन पहले चोरी के अन्य मामले में जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया था. आते के साथ ही फिर उसने अपराध करना शुरू कर दिया. राजाराम को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है
नाबालिग के पकड़े जाने के मामले पर एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने कहा कि हम लोग इस मामले की तह तक जा रहे हैं कि नाबालिग का कहीं कोई बड़ा गैंग इस्तेमाल तो नहीं कर रहा. एसडीपीओ ने कहा कि इसमें जो भी दोषी होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा. इसके साथ ही मोबाईल चोरी के आरोप में राजाराम नामक युवक की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि यह शातिर चोर है और पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.