झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुमका के सभी नक्सल प्रभावित प्रखंडों में मतदान जारी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दुमका के सभी नक्सल प्रभावित प्रखंडों में मतदान जारी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दुमका के चार प्रखंडों में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान हो रहा है. यह सभी प्रखंड नक्सल प्रभावित हैं. इन क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर उत्साह है.
दुमका: जिला के चार प्रखंडों में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान जारी है. दुमका के शिकारीपाड़ा, काठीकुंड, गोपीकांदर और रामगढ़ में आज वोट डाले जा रहे हैं. सुबह मतदान शुरू होने के बाद मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. दुमका के सभी 814 बूथों पर मतदाताओं की कतार देखी जा रही है. लोग बढ़-चढ़कर अपने गांव की सरकार चुन रहे हैं.
आज दुमका में 68 पंचायतों के लिए मतदान हो रहे हैं, जिसमें 2 लाख 88 हजार मतदाता कुल 970 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. खास बात यह है कि महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. मतदाताओं में 1 लाख 46 हजार महिला मतदाता हैं जबकि, 1 लाख 42 हजार पुरुष मतदाता हैं. कुल 68 मुखिया, 72 पंचायत समिति सदस्य और 8 जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान हो रहा है.
दुमका के चारों प्रखंडों में मतदान हो रहे हैं. वहां सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. इसकी वजह यह है कि सभी चार प्रखंड नक्सल प्रभावित हैं. हमने दुमका के रामगढ़ प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय कड़विंदा में निरीक्षण के लिए पहुंचे जरमुंडी के एसडीपीओ उमेश सिंह से बात की. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के चहलकदमी की तो कोई सूचना नहीं है लेकिन हम मुस्तैद हैं.
झारखण्ड वाणी संवाददाता ने कुछ मतदाताओं से ही बात की है. उन्होंने कहा कि हमारा मुद्दा विकास का है. हम चाहते हैं कि हमारा जो भी जनप्रतिनिधि हो वह हमारे गांव का समग्र विकास करे. महिला मतदाताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधि महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें.