झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुकानदारों को उचित मूल्य पर राशन और अन्य आवश्यक सामग्री ग्राहकों को उपलब्ध कराने का दिया गया सख्त निर्देश- जिला आपूर्ति पदाधिकारी

मुनाफाखोरी और कालाबाजारी रोकने हेतु जिला स्तर के उड़नदस्ता दल ने बाजार समिति परसुडीह में दस दुकानों का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान Panic buying को दृष्टिगत रखते हुए कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी रोकने हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है । इसी क्रम में जिला स्तर के उड़नदस्ता दल द्वारा आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में बाजार समिति परसुड़ीह परिसर में दस दुकानों का निरीक्षण किया गया । मौके पर सभी दुकानदारों को कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मूल्य सह भंडार प्रदर्शन पट्ट प्रदर्शित करने तथा सभी आवश्यक वस्तुओं का भंडारण पर्याप्त मात्रा में भंडारित करने का निर्देश दिया गया । जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा दुकानदारों को यह भी निर्देश दिया गया कि ग्राहकों को उचित मूल्य पर ही खाद्यान्न और अन्य आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति करें, किसी तरह की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उड़नदस्ता दल में पणन सचिव संजय कच्छप, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्यामनाथ पाठक और पणन पदाधिकारी अनुभाजन शामिल थे ।

*झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा कोरोना पॉजिटिव, 282 पुलिसकर्मी जानलेवा वायरस की जद में आ गए हैं*

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन कल रांची और जमशेदपुर में कोविड सर्किट का करेंगे ऑनलाइन उदघाटन*

कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग को लेकर राज्य सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है । कोरोना मरीजों को अब कोविड सर्किट के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी । इस सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन कल दो कोविड सर्किट का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे। यह कोविड सर्किट रांची और जमशेदपुर में होगा ।इसके तहत रांची और जमशेदपुर के अस्पतालों में मरीजों को अगर ऑक्सीजन युक्त बेड नहीं उपलब्ध होती है तो उन्हें निकटतम जिले में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । ज्ञात हो कि कोरोना मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री लगातार प्रयास करते आ रहे हैं । इस सिलसिले में कोविड सर्किट के माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराया जा रहा है। जो कोरोना संक्रमित मरीज़ इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं वह 104 नम्बर पर कॉल कर के अपने निकटवर्ती ज़िला के अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं। यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है।*