झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दस वर्षों में आम आदमी पार्टी बन गई राष्ट्रीय पार्टी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल बोले

दस वर्षों में आम आदमी पार्टी बन गई राष्ट्रीय पार्टी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल बोले

नई दिल्ली:कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी, सीपीआई, सीपीएम, एनसीपी और टीएमसी के बाद अब आम आदमी पार्टी भी राष्ट्रीय पार्टियों की कतार में खड़ी हो गई है।गुजरात में भी आम आदमी पार्टी को करीब तेरह फीसदी वोट मिले। इस प्रकार प्रावधान के मुताबिक चार राज्यों में उसके छह फीसदी से ज्यादा हो गए हैं और वह आठवीं राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी को यह दर्जा दस वर्षों में ही मिल गया है।
इस बात की जानकारी देते दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है। जितने वोट गुजरात में आप को मिले हैं उसके हिसाब से केजरीवाल की पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई है मात्र दस वर्षों में आम आदमी पार्टी देश की चंद राष्ट्रीय पार्टियों में शामिल हो गई है। केजरीवाल ने गुजरात के लोगों का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि ‘मैं जितनी बार गुजरात गया, मुझे बहुत प्यार मिला।मैं आप सभी का आभारी रहूंगा। गुजरात बीजेपी का गढ़ माना जाता है।हम उस किले को भेदने में सफल रहे। गुजरात में हमें 13 फीसदी वोट मिले हैं।
‘केजरीवाल ने कहा, ‘लाखों की संख्या में गुजरात के लोगों ने हमें वोट किया है।आपके समर्थन से इस बार किला भेदने में सफल रहे हैं और अगली बार किला जीतने में सफलता प्राप्त करेंगे। हमने पूरा कैंपेन सकारात्मक तरीके से चलाया।किसी को गाली नहीं दी। सिर्फ काम पर बात की। यही चीज हमें दूसरी पार्टियों से अलग करती है अभी तक बाकी की पार्टियां धर्म, जाति की राजनीति करती रही हैं। यह पहली बार है जब कोई पार्टी काम की बात कर रही है
गौरतलब हो कि किसी भी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के लिए दो प्रावधान हैं। यदि किसी पार्टी की लोकसभा में चार सदस्य हों और लोकसभा चुनाव में उसे छह प्रतिशत वोट मिला हो तो वह राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त कर लेती है। इसके अलावा चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में छह फीसदी से ज्यादा वोट शेयर मिले तो वह राष्ट्रीय पार्टी बन सकती है।