झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

डोबो पुल पर चेक नाका होना बहुत ही जरूरी है -सुधीर कुमार पप्पू

जमशेदपुर-  होलिका दहन,रंगों का त्यौहार होली और रमजान के महीने के संदर्भ में विधि व्यवस्था के रूपरेखा को लेकर जमशेदपुर के जाने-माने अधिवक्ता सह सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू और सोनारी शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी ने सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद  से सोनारी थाना परिसर पर शिष्टाचार मुलाकात की और कैसे सभी कोई मिलकर सारे पर्व त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाए इस विषय में बातचीत किया साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी सोनारी शांति समिति के सचिव ने विचार विमर्श किया और सोनारी थाना प्रभारी से सोनारी मेरीन ड्राइव डोबो पुल पर भी एक प्रशासनिक चेकनाका बनवाने का सुझाव दिया गया क्योंकि डोबो पुल के माध्यम से दो-तीन राज्य का आवा-जाहि होते रहता है इसलिए उस जगह पर चेक नाका होना बहुत ही जरूरी है