झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दो एसडीपी डोनर ने बचाया प्लेटलेट जरूरतमंदों का जीवन

दो एसडीपी डोनर ने बचाया प्लेटलेट जरूरतमंदों का जीवन

जमशेदपुर । भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा रक्तदान जागरुकता अभियान के तहत कम्पोनेन्ट डोनेशन को विशेष महत्व प्रदान किया जा रहा है ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर उचित कम्पोनेन्ट प्राप्त हो सके, इस कड़ी में आज रेड क्रॉस के कम्पोनेन्ट डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की सक्रियता से दो रक्तदाताओं ने अपना एसडीपी प्रदान कर दो जरूरतमंद के जीवन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। रेड क्रॉस के बहुत ही सक्रिय कार्यकर्ता अशोक आगीवाल ने रेयर ग्रुप के एसडीपी जरूरतमंद को अपना एसडीपी प्रदान किया, श्री आगीवाल ने आज अपना पहला एसडीपी डोनेशन किया, इससे पूर्व उन्होने कोरोना काल में तीन बार प्लाज्मा डोनेशन एवं दस बार रक्तदान कर चुके हैं, वहीं टाटा स्टील कर्मी और युनियन कमिटी मेम्बर राजेश ठाकुर ने एसडीपी दान किया, इसके साथ ही उनका पच्चीसवां रक्तदान पूरा हुआ, उन्होने 12 रक्तदान के साथ 13 बार एसडीपी दान किया है। दोनों एसडीपी डोनर को जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में पदाधिकारी  संजय चौधरी ने सम्मानित किया