झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दिव्यांग आवासीय स्कूल सील, नाबालिग दिव्यांग के गर्भवती मामले में कार्रवाई

पलामू के दिव्यांग आवासीय स्कूल में भारी खामियां मिलने के बाद स्कूल सील कर दिया गया. यहां दिव्यांग को मिलने वाले खाने में कीड़े लगे हुए थे और कुछ दिनों पहले स्कूल की एक नाबालिग छात्रा गर्भवती भी हो गई थी.

पलामू: प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर में संचालित दिव्यांग आवासीय स्कूल को सील कर दिया गया है. प्रशिक्षु आईएएस सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने शनिवार को दिव्यांग आवासीय स्कूल का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई अनियमितता पकड़ी गईं. दिव्यांग को मिलने वाले खाने में कीड़े लगे हुए थे और किचन में काफी गंदगी थी. कुछ दिनों पहले दिव्यांग स्कूल की एक नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गई थी. मामले में स्कूल के ही एक छात्र पर आरोप लगा था.

बाद में लड़की ने कई और के नाम लिए थे, जिसके बाद प्रशासन स्तर से कार्रवाई की गई. मामले में स्कूल के तीन संचालकों को भी हिरासत में लिया गया है. दिव्यांग आवासीय स्कूल का संचालन 2004 से हो रहा था. स्कूल के 10 दिव्यांग छात्रों को फिलहाल बाल गृह में भेजा गया है. नाबालिग छात्रा के गर्भवती मामले में आरोपी दिव्यांग को पहले ही रिमांड होम भेजा गया है. स्कूल का संचालन करने वाली संस्था को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. स्कूल के लड़कियों को पहले ही बालिका गृह में शिफ्ट किया जा चुका है