रांची में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जहां पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद सुदर्शन भगत ने किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कृषि कानून को लेकर किसानों से बात की.
रांची: मांडर विधानसभा क्षेत्र के बेड़ो, लापुंग, चान्हो और मांडर प्रखंड में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जहां किसान चौपाल को लोहरदगा सांसद सह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने किसानों को संबोधित किया.
सुदर्शन भगत ने कहा कि कृषि चौपाल लगाकर भारत सरकार की तरफ से मानसून सत्र में पारित किया गया कृषि कानून किसानों के हित में है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय 2022 तक दुगुनी करने के लिए यह कानून लाया है. इससे बिचौली प्रथा समाप्त होगी.
किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा. अब किसानों को कहीं भी अपनी उत्पाद बेचने की आजादी होगी. जहां किसान से सीधे व्यापारी उत्पाद ले सकेंगे, जबकि विपक्ष की तरफ से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि किसानों की जमीन बड़ी कंपनियों की तरफ से हड़प ली जाएगी, लेकिन ऐसी बात नहीं है, जिन किसानों का उत्पाद को लेकर बड़ी कंपनियों से एग्रीमेंट होगा वह केवल उनका उत्पाद पर ही होगा. उनकी जमीन पर नहीं. पुरानी व्यवस्था में नहीं होगा बदलाव
आगे सुदर्शन भगत ने कहा कि सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि पुरानी व्यवस्था में भी बदलाव नहीं होगा. न ही न्यूनतम समर्थन बंद होगा और न ही कोई मंडी बंद होगी. किसान को उनकी उपज की जहां अच्छी कीमत मिलेगी वह वहीं बेच सकेंगे. निसंदेह यह बिल किसानों के हित में है. कांग्रेस पार्टी कभी भी किसानों का भला नहीं चाहती. वह किसानों को गुमराह करने का कार्य कर रही है.
भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत ने कहा कि बेड़ो, लापुंग,चान्हो, मांडर समेत अन्य जगहों पर कृषि चौपाल लगाकर किसानों को पारित नए बिल के उद्देश्यों को बताया जा रहा है कि कैसे यह बिल किसानों के लिए लाभकारी है. मौके पर पंसस सुभाष उरांव, लाल सत्यप्रकाश समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सम्बंधित समाचार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ पद्मश्री अशोक भगत को मिलेगा संघ रत्न सेवा सम्मान
काले एवं टीम ने अंतिम सोमवारी भजन संध्या की तैयारियों का लिया जायजा