बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की नवीनतम फिल्म-‘टेनेट’ अब लंबे 4 दिसंबर को भारत में रिलीज हो जा रही है। फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन की यह फिल्म लंदन में रिलीज हो चुकी है। इस साइंस फिक्सन फिल्म में डिंपल कपाड़िया के अलावा जॉन डेविड वाशिंगटन, रॉबर्ट पैटिनसन, एलिज़ाबेथ डेबिकी, केनेथ ब्रांघ और माइकल केन जैसे नामचीन कलाकार भी हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण देशभर में सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए थे। इसके कारण यह फिल्म अब तक भारत में रिलीज नहीं की जा सकी थी।
इन दिनों डिंपल कपाड़िया इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रही हैं। डिम्पल को इस फिल्म से काफी उम्मीद है। बकौल डिंपल कपाड़िया- इस फिल्म में काम करना मेरे लिए एक सम्मान की बात है। इस फिल्म में कुछ बेहद खूबसूरत एक्शन सीक्वेंस, टर्न और ट्विस्ट हैं, जिसका आनंद सिनेदर्शक केवल बड़े पर्दे पर ही ले सकते हैं।
सम्बंधित समाचार
संतोष गंगवार को झारखंड राज्य का नया राज्यपाल बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं – भरत सिंह
गायक अजीत अमन की गीत मचाएगी धूम, खुला आसमान के चांद’ की शूटिंग हुई पूरी
जमशेदपुर संस्कृति साहित्य एव सामाजिक संस्था परिमल के तत्वधान में आगमी 31 जुलाई को सुरों के बादशाह सीने परशाश्व गायक स्व मोहम्मद रफ़ी को उनके पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें सुरों भरे श्रद्धांजलि “तुम मुझे यू ना भुला पाओगे “अर्पित की जाएगी