झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

धनबाद में किराना दुकानदार पर चाकू से हमला एसएनएमएमसीएच में इलाज के बाद दुर्गापुर रेफर

धनबाद में किराना दुकानदार पर चाकू से हमला एसएनएमएमसीएच में इलाज के बाद दुर्गापुर रेफर

धनबाद में किराना दुकानदार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के साथ साथ कार्रवाई की जा रही है.
धनबादः सरायढेला थाना क्षेत्र के पीपला बेड़ा कुसुम विहार में शुक्रवार को चाकूबाजी की घटना घटी है. इस घटना में किराना दुकानदार अशोक मंडल को मोहल्ले के एक युवक ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल अशोक को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गापुर के मिशन अस्पताल रेफर कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार कुसुम विहार का रहने वाला युवक साधु धीवर दुकान में पहुंचा. किसी बात को लेकर साधु और अशोक के बीच विवाद शुरू हुआ. विवाद बढ़ने के बाद साधु ने दुकान में घुसकर दुकानदार के पेट में चाकू से हमला कर दिया. युवक ने दुकानदार के शरीर पर तीन जगह हमला किया. इसके बाद फरार हो गया.
घायल अशोक मंडल के बेटे विश्वजीत मंडल ने सरायढेला थाना में लिखित शिकायत की है. बेटे ने आरोप लगाया कि भागीरथ धीवर के बेटे साधु धीवर ने दुकान में घुसकर गल्ले से रुपये लूटा और पति से गली-गलौज के साथ साथ चाकू से हमला कर दिया. विश्वजीत की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.