झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

धनबाद में अवैध कोयला को लेकर छापेमारी, चार ट्रैक्टर कोयला जब्त

धनबाद में अवैध कोयला को लेकर छापेमारी, चार ट्रैक्टर कोयला जब्त

धनबाद पुलिस ने अवैध कोयला को लेकर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने चार ट्रैक्टर अवैध कोयला जब्त किया. जिसके बाद अवैध कोयला कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है.

धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र मालकेरा लालधौड़ा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला कारोबार को लेकर छापेमारी की. इस दौरान चार ट्रैक्टर अवैध कोयला मौके से बरामद किया गया. बरामद कोयला लगभग आठ टन बताया जा रहा है. मौके पर से अवैध कोयला कारोबारी भाग निकले. इस छापेमारी से अवैध कोयला कारोबार करने वालो में हड़कंप मच गया है.
थाना प्रभारी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में अवैध कोयला का कारोबार चल रहा है. चैतूडीह कोलयरी से कोयला निकाल कर एक जगह जमा किया जाता है. साइकिल, मोटरसाइकिल से भट्टों में पहुंचाया जाता है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. बीसीसीएल के अधिकारियों की ओर से अवैध माइनिंग को रोकने में मदद नहीं की जाती है. कई बार अवैध कोयला माइनिंग को रोकने और लगाम लगाने को लेकर थाना बुलाया गया है लेकिन कभी भी इसे लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई.