झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

धार्मिक स्थल में छेड़छाड़ के विरोध में लोगों ने किया हंगामा

धार्मिक स्थल में छेड़छाड़ के विरोध में लोगों ने किया हंगामा

पाकुड़ में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक व्यक्ति ने धार्मिक स्थल में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा. इसके विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया और रोड जाम कर दिया.
पाकुड़: जिला में शहरी क्षेत्र के पुराना सदर अस्पताल के निकट एक धार्मिक स्थल में घुसकर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसको लेकर लोगों ने हंगामा किया और धार्मिक स्थल में इस तरह की हरकत को लेकर सैकड़ों लोगों ने पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क जाम कर दिया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की. फिलहाल आरोपी पुलिस की हाजत में है.
सड़क जाम कर रहे लोग धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करने, धार्मिक स्थल में हुई क्षति को ठीक कराने की मांग की. सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव दलबल पहुंचे और लोगों को कार्रवाई करने और क्षतिग्रस्त हुए स्थल को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम को हटा दिया.
धार्मिक स्थल में हुई इस घटना की खबर शहर में फैली तो वहां से जाम हटने के बाद एक और युवाओं की टोली ने दोबारा नगर थाना के सामने सड़क जाम कर दिया. लेकिन नगर थाना की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वहां पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों से आरोपी के खिलाफ एफआईआर के लिए लिखित आवेदन लिया. ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि आरोपी शख्स शराब के नशे में था, वह धार्मिक स्थल में घुसकर तोड़-फोड़ करने लगा, उसको उत्पात मचाता देख स्थानीय लोगों ने ही उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि एक व्यक्ति की ओर से धार्मिक स्थल में छेड़छाड़ किया गया था, इसको लेकर उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि धार्मिक स्थल में जो भी क्षति हुई है उसे प्रशासन ठीक कराएगा. फिलहाल इलाके में सबकुछ ठीक है, फिर भी पुलिस एहतियात के तौर पर लगातार गश्त कर रही है.