झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता टोपनो द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत माह सितबंर 2022 के राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने हेतु मोहुलिशोल पंचायत के महुलिशोल ऑगनबाड़ी केन्द्र पहुंची

जमशेदपुर- धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता टोपनो द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत माह सितबंर 2022 के राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने हेतु मोहुलिशोल पंचायत के महुलिशोल ऑगनबाड़ी केन्द्र पहुंची। जहां तेजस्विनी की टीम एवम केन्द्र की सेविकाओं द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने महिलाओं द्वारा खाद्य सामग्री से बनाई गई रगोली की प्रशंसा की इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो के द्वारा उपस्थित किशोरियों/महिलाओं के साथ पोषण से सम्बंधित चर्चा की गई तथा पोषण माह के कैलेंडर के बारे सबको बताया उन्होंने कहा कि पोषण अभियान को सिर्फ एक कार्यक्रम तक
सीमित नहीं करें सबकी भागीदारी से एक जन आंदोलन का रूप देना है। इस कार्यक्रम की सफलता में जन-जन का सहयोग आवश्यक है सबको अपनी अपनी भागीदारी निभाने का एक खूबसूरत अवसर राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में प्राप्त हुआ है इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस नियाज अहमद तेजस्विनी क्लस्टर हेड एवं सेविका, महिलाएं तथा किशोरीयां उपस्थित थीं
*=============================*