झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

धालभूम क्लब जमशेदपुर में देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के जयंती के अवसर पर नगर के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता दिवस के रूप में कार्यक्रम मनाया

जमशेदपुर- आज धालभूम क्लब जमशेदपुर में देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के जयंती के अवसर पर नगर के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता दिवस के रूप में कार्यक्रम मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरजू राय विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला जमशेदपुर जिला बार संघ सदस्य तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अम्बष्ट तदर्थ समिति के सदस्य जय प्रकाश जमशेदपुर जिला बार संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता बलाई पंडा वरीय अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन मंच पर आसीन थे पूरे कार्यक्रम का संचालन लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया साथ में पूरे कार्यक्रम को क्रियान्वयन करने के लिए अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्र, रंजीत राम, रमन जी ओझा, विजय कुमार सिंह नीरज कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, रविंद्र कुमार, विद्युत नंदी ,संजीव कुमार झा राजीव रंजन ,चेतन प्रकाश केशव कुमार सिंह के साथ-साथ लॉयर डिफेंस के पूरे टीम ने की
धर्म चन्द्र पोद्दार ने अपने संबोधन में कहा कि जो वकील अधिक उम्र के हो गए हैं, उनको जिला बार एसोसिएशन के साथ-साथ झारखंड सरकार को भी एक निश्चित राशि प्रतिमाह देना चाहिए। जिससे वह अपने जीवन के अंतिम क्षणों को सुखपूर्वक जी सकें
कार्यक्रम में सभी अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष पर अपनी-अपने बातें कहीं जयप्रकाश डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवनी पर प्रकाश डाला उनके गांव जीरादेई में स्थित उनके पैतृक मकान का स्मृति चिन्ह के रूप में तस्वीर लॉयर्स डिफेंस के सदस्य परमजीत कुमार श्रीवास्तव अमित कुमार एवं अक्षय कुमार झा को भेंट की तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाल अजीत कुमार अम्बष्ट ने बताया कि सभी अधिवक्ताओं को एकजुट होकर अधिवक्ता सुरक्षा पर बातचीत करने की आवश्यकता है इसी संदर्भ में झारखंड राज्य बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि वह झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से मिलकर अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे अधिवक्ताओं के कल्याण एवं सुरक्षा के लिए भी बहुत सारी योजनाएं लेंगे अंत में मुख्य अतिथि पूर्वी विधान सभा के विधायक सरजू राय ने कहा कि आप लोगों ने जो प्रस्ताव मुझे समर्पित किया है मैं इस पर गहराई से विचार कर विधानसभा में इस बात को रखूंगा और आप लोग भी इस पर मिलकर कार्य करें
लायर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के समक्ष एक प्रस्ताव पढ़ा और अधिवक्ताओं ने ध्वनिमत से पारित किया प्रस्ताव में मांग की गई है कि अधिवक्ता पूरे देश में न्यायिक सेवा देने हेतु स्वयं के वाहन से एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं और हाईवे में पड़ने वाले टोलों पर लगने वाले टैक्स को टोल कर से मुक्त किया जाए, भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा देश के प्रत्येक बार में स्थापित किया जाना चाहिए
झारखण्ड के मुख्यमंत्री के द्वारा विगत दस फरवरी 2023 को अधिवक्ताओं के हित में प्रमुख घोषणाएं की उसे यथाशीघ्र लागू किया जाए ( क ) मुख्यमंत्री ने झारखण्ड के अधिवक्ताओं के लिए बार से मिलने वाले पेंशन के बराबर राज्य सरकार भी पेंशन देगी की घोषणा की थी उसे अविलंब पूरा किया जाए,(ख) अधिवक्ताओं को बीमा का लाभ देने हेतु घोषणा की गई उसे शीघ्र लागू किया जाए (ग) युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन राशि देने में राज्य सरकार को भी योगदान देने की मांग की(घ) अधिवक्ताओं के मृत्यु के पश्चात राज्य सरकार के द्वारा बार के बराबर राशि मुहैया करवाने की घोषणा को यथाशीघ्र लागू करने की मांग की, झारखण्ड सरकार के द्वारा 2018 में निबंधन कार्यालयों के कार्य को आसान बनाने हेतु करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर एक पोर्टल चालू किया गया था जिसके माध्यम से भारत के किसी भी भाग में फीस जमाकर जमीन का सार्टिफिकेट कापी निर्गत करवाया जा सकता था लेकिन विगत दो वर्षों से इस पोर्टल पर कार्य करने हेतु सरकार के द्वारा ही अधिवक्ता और आम लोंगों को कार्य करने से वंचित कर दिया गया है जिस पर एक जनहित याचिका जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता रमण जी ओझा की ओर से 19 वर्ष पूर्व ही हाईकोर्ट में लगाया गया है उस पोर्टर को पुनः चालू करने की दिशा में सरकार को पहल करनी चाहिए अन्यथा आम जनमानस के करोड़ों रुपए बर्बाद हो सकते हैं, ज़िला बार संघ जमशेदपुर के द्वारा निर्गत शपथ पत्र के पेपर को वेंडरों के द्वारा बिक्री नहीं कर सीधे बार के सदस्यों के द्वारा काउंटर से बिक्री करने की व्यवस्था की मांग की है, जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की मांग की है जिससे किसी अधिवक्ता को आवश्यकता पड़ने पर तुरंत इलाज हेतु ले जाया जा सके अंत में राष्ट्रगान के साथ अधिवक्ता रमन जी ओझा ने धन्यवाद ज्ञापन किया