झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

देवघर में साइबर ठगी के आरोप में 11 गिरफ्तार, कई सामान भी बरामद

देवघर में पुलिस ने ग्यारह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 36 मोबाइल फोन, 46 सिम कार्ड, 11 पासबुक, 9 एटीएम, 1 लैपटॉप सहित 60 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

देवघर: जिला में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. देवघर में मधुपुर के कई इलाके से ग्यारह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पथरोल थाना इलाके के रूपाबद और मधुपुर थाना क्षेत्र के राजा बांध से सभी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी एटीएम बंद होने और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 36 मोबाइल फोन, 46 सिम कार्ड, 11 पासबुक, 9 एटीएम, 1 लैपटॉप सहित 60 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से संतोष दास पहले भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है और बाकी की आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है. झारखंड के कई शहरों पर साइबर अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस को भी इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हो रही है.