झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नई शिक्षा नीति में कई सारी खामियां हैं

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल प्रवक्ता राकेश तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति राज्यों के बगैर विश्वास में लिए लागू करना संभव नहीं है उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में कई सारी खामियां हैं जिस पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों और निर्णयों का खामियाजा देश भुगत रहा है वर्तमान समय में 12 करोड रोजगार गायब हो गए हैं 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था से गायब हो चुकी है आम नागरिक की आमदनी गायब हो चुकी है देश की खुशहाली और सुरक्षा गायब हो चुकी है और हमारे नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार से सवाल पूछते हैं तो जवाब गायब हो चुका रहता है उन्होंने कहा कि कोविड तो एक बहाना है सरकारी दफ्तरों को स्थाई कर्मचारियों से मुक्त कराना ही इस सरकार की मंशा है आज युवाओं का भविष्य को सरकार खत्म कर रही है सरकार अपने खास पूंजीपति मित्रों को आगे बढ़ाने के लिए देशवासियों के खजाने को खाली कर रही है उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोग रोजगार के अभाव में आमदनी के अभाव में आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं यह केंद्र सरकार के लिए अत्यंत चिंतनीय विषय है और इस पर सरकार को विचार करना चाहिए देश के सामने भयावह स्थिति खड़ी है