झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दीपावली से पूर्व खराब पड़े सभी स्ट्रीट लाइट के मरम्मती करने का दिया गया आदेश

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट का जांच कराते हुए मरम्मती कार्य कराए गए

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार आज मानगो नगर निगम के डिमना बस्ती, हिल व्यू कॉलोनी, गोपाल नगर , दाईगुटू,न्यू पुरुलिया रोड ,जे के सोसाइटी तथा अन्य जगहों पर कुल 57 स्ट्रीट लाइट मरम्मति का कार्य कराया गया
कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर प्रबंधक निशांत कुमार को निर्देश दिया की दीपावली के मद्देनजर स्ट्रीट लाइट मरम्मति कार्य सुनिश्चित किया जाये, साथ ही रोस्टर बनाकर मोहल्लों तथा इलाकोंं मे स्ट्रीट लाइट मरम्मति कार्य कराया जाए।
प्राप्त शिकायतों के आधार पर स्ट्रीट लाइट का जांच कराते हुए मरम्मती का कार्य कराया गया।
पदाधिकारी ने लाईट संवेदक को नगर निगम क्षेत्रों में खराब पड़े सभी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य को प्राथमिकता देते हुए कराने का निर्देश दिया।
*=============================*
*=============================*
शहर में 27 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 72 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि जल्द से जल्द टीकाकरण करायें संदीप कुमार मीणा वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम

पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को शहर में 27 व ग्रामीण क्षेत्र के 72 सेंटर पर टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा । वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने जिले के सभी योग्य लाभुकों से कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए जल्द टीकाकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि अपने नजदीकी केंद्रों पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। लाभुकों की सुविधा को देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी सेंटर में वॉक इन मोड में टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। जिलेवासियों से अपील है कि जिनलोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन का पहला डोज नहीं लिया है वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रहें। cowin.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुक किया जा सकता है।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है।
*=============================*