झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

छह दिवसीय टीकाकरण अभियान का दूसरा दिन तीन प्रखंडों में लक्ष्य से ज्यादा की संख्या में पहुंचे लाभार्थी

अंतरराष्ट्रीय वन दिवस: 21 मार्च

हर साल दुनिया भर 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है। यह दिन सभी तरह के वनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जा रहा है। इस दिन देशों को वनों और पेड़ों से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करने के लिए स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को प्रोत्साहित किया जाता है। इन गतिविधियों में वृक्षारोपण अभियान भी शामिल हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) पर सरकारों, वन पर सहयोगात्मक साझेदारी और क्षेत्र में अन्य संबंधित संगठनों के साथ साझेदारी में आयोजित किया जाता है।
हर साल इसे वनों का संरक्षण करने के लिए एक निर्धारित विषय पर आयोजित किया जाता है। इस साल के अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस का विषय यानि वन और जैव विविधता है*

*भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 43,846 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,99,130 हुई। 197 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,755 हो गई है देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,09,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,11,30,288 है देश में कुल 4,46,03,841 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है *

*नीमडीह के घुटीयाडीह गांव में रविवार को देशभक्तों ने चुआड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो का 283 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, सामाजिक कार्यकर्ता बेनुधर महतो, लक्ष्मीकांत महतो, गुरुपद सोरेन, लालमोहन गोराई, देवेन माझी, ताराचंद महतो, ग्राम प्रधान श्यामल महतो, रमापति महतो, मुखिया सुनील सिंह, ग्राम प्रधान रघुनाथ महतो, भोलानाथ महतो, जन्मेंजय महतो, बासुदेव महतो आदि ने शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कृतज्ञता प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरेलाल महतो ने देशप्रेमी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रांतिवीर रघुनाथ महतो के नेतृत्व में चुआड़ विद्रोह 1769 ई0 से 1778 तक तत्कालीन जंगल महल क्षेत्र ( सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, मेदनीपुर, पुरुलिया और रांची जिला विशाल क्षेत्र में ब्रिटिश हुकूमत के तानाशाही फरमान के खिलाफ चला। इस विद्रोह को अंग्रेजों ने नफरत भरी नाम ”चुआड़” पर रखा जो ओछी मानसिकता का परिचय है। उन्होंने कहा कि भारत के विद्वान इतिहासकारों को इस विद्रोह का नाम ”जंगल महल विद्रोह” के नाम से अंकित करने से उस विद्रोह में शहीद हुए क्रांतिवीरों के आत्मा को शांति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जंगल महल के निवासी स्वतंत्रता प्रेमी है, जंगल महल विद्रोह इसी का साक्ष्य है। यहां के निवासियों को फिरंगियों ने कभी गुलामी के जंजीर में जकड़ नहीं सका।उन्होंने कहा कि संसाधन हीन समय में जब हमारे पूर्वजों ने स्वाधीनता के लिए शक्तिशाली ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ आंदोलन की तो हमें उस आंदोलन से सीख लेकर अन्याय-अत्याचार के खिलाफ जनसेवा की भावना लेकर चलने की आवश्यकता है।*

*विगत दिनों रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल ने अपनी तत्परता और बहादुरी से टाटानगर स्टेशन में दो लोगों को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया। रेलवे सुरक्षा बल थाना टाटानगर हवलदार सुपर्णा मंडल के इस साहसिक कदम के लिए जमशेदपुर-झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल ने आर पी एफ टाटानगर थानाप्रभारी सुधीर कुमार की मौजूदगी में हवलदार सुपर्णा मंडल को टाटानगर आर पी एफ कार्यालय में फूलों की गुलदस्ता एवं साल देकर सम्मानित किया।
सुधीर कुमार ने इस मौके पर सभी जिलेवासियों से आग्रह किया कि चलती ट्रेन से चढ़ने एवं उतरने का प्रयास नहीं करें। अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे नियमों का पालन करें।
इस दौरान झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा, महिला नेत्री नीता सरकार, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष निजाम खान, शेखर टुडू, जाकता सोरेन, उप मुखिया सुनील गुप्ता सहित टाटानगर आरपीएफ के कई जवान उपस्थित थे*

*छह दिवसीय टीकाकरण अभियान का दूसरा दिन तीन प्रखंडों में लक्ष्य से ज्यादा की संख्या में पहुंचे लाभार्थी

स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत स्तर तक चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन भी लोगों में काफी उत्साह देखा गया। इस छह दिवसीय अभियान में 60 वर्ष या उससे उपर तथा 45 से 59 वर्ष के को-मोर्बिड व्यक्तियों को वैक्सीन दिया जा रहा है ।तीन प्रखंडों धालभूमगढ़, घाटशिला और पोटका में संभावित संख्या से ज्यादा लोग टीका लेने पहुंचे, बहरागोड़ा में भी 98 फीसदी से ज्यादा लक्ष्य की प्राप्ति हुई वहीं अन्य प्रखंडों में भी लोग कोविड 19 टीकाकरण को लेकर उत्साहित दिखे । अभियान के सफल बनाने को लेकर जिला उपायुक्त के दिशा निर्देशन में जिले के वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, शहरी क्षेत्र में नगर निकाय पदाधिकारी ने टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण और अनुश्रवण किया। उम्मीद जताई गई है कि इस अभियान के दौरान आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को टीकाकरण अभियान से जोडते हुए पहले और दूसरे डोज का वैक्सीन उपलब्ध करा दिया जाएगा*

*भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, युवाओं के साथ धोखेबाजी का लगाया आरोप

जामताड़ा में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने झारखंड सरकार पर युवाओं के साथ धोखेबाजी और वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई है, जिसकी नाकामी को लेकर भाजयुमो जनता के पास जाएगी.

जामताड़ाः जिले में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने झारखंड की हेमंत सरकार पर युवाओं के साथ क्रूर मजाक और वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने बजट में युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने का काम किया है. इसके साथ ही कहा कि सरकार ने पांच लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. वहीं सरकार ने ढाई लाख किसानों का पचास हजार तक का ऋण माफ करने का वादा किया है. प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बताया कि यह सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई और जो वादा की उसे ही भूल गई.
भाजयुमोभारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने बताया कि सरकार की नाकामी और युवाओं के साथ सरकार ने जो विश्वासघात किया है, इसे लेकर भाजयुमो जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक युवा विश्वासघात दिवस मना रही है. जिसके तहत धरना प्रदर्शन कर सरकार की नाकामी को बताने का काम किया जा रहा है.
किसलय तिवारी ने बताया कि विश्वासघात दिवस के तहत धरना प्रदर्शन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का काम भी किया जाएगा. जिसके तहत युवाओं के लिए न्याय की मांग की जाएगी. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि सरकार में आने के बाद सभी खाली पदों को भरने का काम करेंगे, लेकिन यह वादा भी पूरा नहीं हो पाया.
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है. उन्होंने कांग्रेस झारखंड मुक्ति मोर्चा पर परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूर्व में राज्य में हुए विधानसभा उपचुनाव में वंशवाद और परिवारवाद के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा, मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में यही दोहराने का काम किया जा रहा है, जिससे जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है और इस बार मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी*