झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चेकिंग के दौरान पकड़े गये एक सौ साठ लोगों से एक लाख सात हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूला गया

चेकिंग के दौरान पकड़े गये एक सौ साठ लोगों से एक लाख सात हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूला गया

जमशेदपुर : शहर में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार को लॉकडाउन के गाइडलाइन का उल्लंघन करते एक सौ साठ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. उनसे एक लाख सात हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों के लागू होने के बाद से ट्रैफिक डीएसपी बब्बन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहा है. उसी कड़ी में बुधवार को चेकिंग अभियान के दौरान बिष्टुपुर इलाके में बिना हेलमेट के चार लोगों को पकड़ा गया. बिना मास्क के भी चार लोग पकड़े गए. जबकि लॉकडाउन का उल्लंघन करते पच्चीस लोगों को पकड़ा गया. चार लोग ट्रैफिक नियमों का वायलेशन के आरोप में पकड़े गए. कुल 37 लोगों से ₹23500 का जुर्माना वसूल किया गया है. इसके अलावा एक बड़े वाहन पर नियमों के वायलेशन के दंड स्वरूप ₹1000 का जुर्माना लिया गया. इसी तरह साकची थाना क्षेत्र में कुल 35 लोगों से ₹23500 का जुर्माना वसूल किया गया है. जुगसलाई इलाके में भी चेकिंग के दौरान 35 लोग पकड़े गए और उनसे ₹20000 बतौर जुर्माना वसूल किया गया. मानगो इलाके से भी 26 लोगों को पकड़ा गया है और उनसे ₹23000 जुर्माना वसूल किया गया. गोलमुरी क्षेत्र से 20 लोग पकड़े गए और उनसे ₹14000 दंड स्वरूप फाइन वसूल किया गया. इसके बाद आरएसएम ट्रैफिक नियमों के तहत 4 लोगों पर ढाई हजार रुपए का जुर्माना किया गया है.