झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा नेता विकास सिंह ने नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी से मानगो के मोहल्लों में एंटी लारवा छिड़काव की मांग की

भाजपा नेता विकास सिंह ने नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी से मानगो के मोहल्लों में एंटी लारवा छिड़काव की मांग की

भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी से मानगो के सभी मोहल्लों में एंटी लारवा छिड़काव करने की मांग की है. इस सम्बंधित एक पत्र उन्होंने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को सौपा है. कार्यपालक पदाधिकारी को सम्बोधित किये गये अपने पत्र में विकास सिंह ने बताया है कि बरसात को लेकर इन दिनों मानगो में मच्छरों का प्रकोप बहुत अधिक बढ़ गया है. नगर निगम द्वारा उपलब्ध संसाधन के तहत बीच-बीच में जगह-जगह मच्छर भगाने के लिए रसायन युक्त दवा का धुआं के रूप में छिड़काव किया जाता है. इस रासायनिक धुआं से मच्छर मरते नहीं हैं, केवल इधर उधर भाग जाते हैं और लोगों को क्षणिक लाभ होता है. इस धुआं से डेंगू और मलेरिया का लारवा भी नहीं मरता हैं. मानगो के कई लोग मलेरिया से पीड़ित होकर ईलाजरत है. सरकार एवं टाटा स्टील द्वारा अन्य इलाकों में एंटी लारवा का छिड़काव किया जा रहा है. अगर एंटी लारवा का छिड़काव मानगो में किया जाएगा तो मच्छर का प्रकोप कम होगा एवं मलेरिया डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से लोगों को निजात मिलेगी. भाजपा नेता ने कहा है कि इस हालात को हलके न लेकर उसे गम्भीरता से लेने की जरुरत है, ताकि लोगों की इस गम्भीर बीमारी से रक्षा की जाय.