झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चार माह से राशन नहीं मिलने के कारण राशन लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय में किया जमकर हंगामा, दुकानदार के विरुद्ध में कार्रवाई की मांग की

चार माह से राशन नहीं मिलने के कारण राशन लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय में किया जमकर हंगामा, दुकानदार के विरुद्ध में कार्रवाई की मांग की

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतीला गांव के मंगलवार को राशन लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया। सभी लाभुक आक्रोशित थे कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार- राजा राम द्वारा चार माह से राशन नहीं दिया गया है। यह जानकारी लगातार पदाधिकारियों को देने के बाद भी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पतीला पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी सह युवा समाजसेवी- अमित दुबे के नेतृत्व में पहुंचे लाभुकों ने राशन वितरण कराने और डीलर के विरूद्ध कार्यवाई करने की मांग की है।
लाभुकों ने आरोप लगाया गया कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार- राजाराम के द्वारा विगत चार माह अर्थात सितंबर से दिसंबर तक पीएमजीकेवाई और सामान्य राशन किसी भी कार्डधारी को नहीं दिया गया है। लाभुकों ने कहा कि राशन के साथ-साथ किरोसीन तेल और नमक भी नहीं दिया गया है। लाभुकों के द्वारा किए जा रहे हंगामा से प्रखंड कार्यालय में दो घंटे तक अफरा तफरी की स्थिति रही। हंगामा को देखते हुए एक मीटिंग में व्यस्त कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एमओ मनोज कुमार तिवारी और  प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पाण्डेय लाभुकों के बीच पहुंचे और लाभुकों को शांत कराते हुए डीलर के विरुद्ध कार्यवाई करने की बात कही।
लाभुकों का नेतृत्व कर रहे अमित दुबे ने कहा अगर कार्यवाई नहीं की गई तो हमलोग अगले दिन उपायुक्त से मिलेंगे। वहीं जिला परिषद पद के उम्मीदवार सह समाजसेवी दिनेश कुमार और विधायक प्रतिनिधि मणि कांत सिंह ने कहा कि लाभुकों को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए। मौके पर कुसुम देवी, रिंकू देवी, कलावती देवी, राम प्रवेश राम, प्रवेश मित्री, महेंद्र राम, सुनिता देवी, कविता देवी, प्रभा देवी सहित सैकड़ों लाभुक उपस्थित थे। वहीं इस संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी- मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि डीलर को निलंबित करने के लिए डीएसओ गढ़वा को प्रतिवेदन भेजा जा चुका है। लाभुकों को हर हाल में न्याय अवश्य मिलेगा