झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चांडिल प्रखंड के रुचाप में आयोजित कार्यक्रम “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” में पहुंचे उपायुक्त एवं ईचागढ़ विधायक सबिता महतो

चांडिल प्रखंड के रुचाप में आयोजित कार्यक्रम “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” में पहुंचे उपायुक्त एवं ईचागढ़ विधायक सबिता महतो

सरायकेला खरसावां जिले में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का संचालन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त अरवा राजकमल एवं ईचागढ़ विधायक सविता महतो चांडिल प्रखंड के मध्य विद्यालय रुचाप में आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लगाए गए शिविर में पहुंची। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा 22 स्टाल लगाए गए थे। उपायुक्त एवं ईचागढ़ विधायक सविता महतो एवं अन्य अतिथिगण के द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली गई एवं उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि आमजनों की सम्स्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता है। उपायुक्त ने कहा की इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आमजन योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। ताकि उन्हें जानकारी के आभाव में योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना पड़े। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि अपना आवेदन देते समय उसकी पावती रसीद अवश्य लें ताकि आपको यह पता चल सके कि किस स्तर तक आपकी समस्या का समाधान हुआ है। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल एवं ईचागढ़ विधायक सविता महतो के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।
उपायुक्त ने कहा कि शिविर में विभिन्न स्थानों पर आमजनों द्वारा प्राप्त आवेदनों का त्वरित गति से ऑनलाइन इंट्री किया जा रहा है। फुलेबाई किशोरी समृद्धि योजना एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजन, बिरसा हरित ग्रामीण योजना, सर्वजन पेंशन योजना, ग्रीन राशन कार्ड, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि योजनाओं की उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को जानकारी दी। उन्होंने लोगों से आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लें । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान का प्रयास किया जा रहा है
कार्यक्रम में उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित करना है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन इसी दिशा में कार्य कर रहा है। पंचायत स्तरीय शिविरों में आ रहे लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही लाभुकों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने डाटा इंट्री की जानकारी प्राप्त की तथा सभी संबंधित कर्मियों को शत प्रतिशत आवेदनों का इंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाएं अधिकारी तथा हरेक जरूरतमंद को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सिर्फ आयोजित शिविर में ही नहीं बल्कि शिविर के बाद भी लाभुकों के आवेदन प्राप्त किया जायेगा ताकि शत प्रतिशत लाभुकों को सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में फुले बाई सावित्री योजना के तहत लगभग 200 छात्राओं को किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया गया है साथ ही कई लाभुकों के द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन के आवेदन भी दिए गए हैं जिसके जल्द ही निष्पादन कर लाभ प्रदान किया जाएगा।
*अपने आसपास के पंचायतों में आयोजित शिविर में आकर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लें लाभ- साबिता महतो

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने हेतु अपील की उन्होंने कहा कि अपने पंचायत या आसपास के पंचायतों में भी आयोजित कार्यक्रम में आकर विभिन्न स्थलों पर निरीक्षण करें विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ हेतु आवेदन करें। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को आगे आकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने एवं स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ने की बात भी कही।
बताते चलें कि जिले के 5 प्रखंडों के 5 पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्रों के 6 वार्ड में आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया जहां विभिन्न विभागों के स्टाल लगा लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी एवं लाभ प्रदान किया गया।
*=============================**=============================*
चलन्त एलईडी जागरूकता वाहन के माध्यम से विभिन्न प्रखंड अंतर्गत पंचायत स्तर पर लोगों को वीडियो क्लिप के द्वारा किया जा रहा है जागरूक

सरायकेला खरसावां राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जिले में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत दो चरणों में पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर 2022 तथा दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर 2022 तक आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को उनकी नजदीकी पंचायत में शिविर का आयोजन कर उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। साथ ही प्रखंड और पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को समन्वय के साथ पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता के साथ लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुक योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हो सकें। आगे उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत और ग्राम स्तर पर योजनाओं को जमीनी रूप से सफल किया जाएगा। इस उद्देश्य से उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड में पंचायत स्तर पर चलन्त एलईडी जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को वीडियो एवं ऑडियो क्लिप के द्वारा सभी योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही हैं ताकि आमजन नागरिक सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर तरीके से लाभ ले सकें साथ ही अभियान के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कम्बल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार के योजनाओं से लाभान्वित करने का उद्देश्य है। आगे उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत सभी गाँव में आवश्यकता अनुसार 05 योजनाओं का चयन (तालाब, कुँआ, पशु सेड आदि) किया जाएगा, ताकि उक्त गाँव के ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिल सके।
उपायुक्त के निदेशानुसार जिले में दों जागरूकता वाहन (अनुमंडलवार) संचालित किए जा रहे है ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में वाहन के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा सके। इसी कर में सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड के नुवागढ़ पंचयात एवं चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के रुचाप में जागरूकता वाहन के माध्यम से पंचायत स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम एवं सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ऑडियो एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से जागरूक किया गया। इस वाहन के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राज्य वासियों के लिए जारी संदेश एवं उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा जिलेवासियो से की गई अपील को भी दिखाया गया ताकि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकें।
*=============================*
*=============================*
21 अक्टूबर 2022 को जिले के 05 पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्र के 05 वार्ड में ‘आपकी योजना ,आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लगाए जाएंगे शिविर

राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी जिलों में पहले चरण के तहत 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर एवं दूसरे चरण के तहत 1 नवंबर से 14 नवंबर तक ‘आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सरायकेला खरसावां जिले में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा समय-समय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों और नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को पंचायत शिविर के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ दी जा सके। उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार 21 अक्टूबर 2022 को 05 प्रखंडों के 05 पंचायत एवं सरायकेला,आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की सूची निम्न प्रकार है

▪️खरसावां प्रखंड – पंचायतभवन जोरडीहा
▪️गम्हरिया प्रखंड- पंचायत सचिवालय टेंटपोसी
▪️राजनगर प्रखंड – पंचायत भवन गोविंदपुर
▪️ईचागढ़-पंचायत भवन देवलटाड
▪️नीमडीह -पंचायत भवन चिंगड़ापाड़कीडीह

▪️सरायकेला नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3,4,5 एवं आदित्यपुर के वार्ड सख्या 15,16 शिव मंदिर प्रांगण आदित्यपुर
*=============================*