झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चाईबासा जिला बार एसोसिएशन ने आज झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश शुक्ल का भव्य अभिनन्दन किया

चाईबासा जिला बार एसोसिएशन ने आज झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश शुक्ल का भव्य अभिनन्दन किया

झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता  राजेश कुमार शुक्ल का आज चाईबासा जिला बार एसोसिएशन में पहुँचने पर जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में जिले के अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष  रामेश्वर प्रसाद, झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य  अनिल कुमार महतो, पूर्व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष  मदन दरिपा, जिला बार एसोसिएशन के सचिव  आशीष सिन्हा, उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज कैसर, सरकारी वकील  रमेश शर्मा, प्रदीप शर्मा , दिलीप सिंह, राजाराम गुप्ता सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने श्री शुक्ल को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर श्री शुक्ल ने चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का आभार जताया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए झारखंड स्टेट बार कौंसिल कृतसंकल्पित है।

श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने कहा कि झारखंड के अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं में राज्य सरकार को भी अन्य राज्यों की तरह सहयोग करना चाहिए। झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को कौंसिल की तरफ से मांग पत्र भेजा गया है। बजट मे भी प्रावधान करने का आग्रह राज्य सरकार से किया गया है।

इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष  रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चैयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने सदैव राज्य के अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए कार्य किया है। श्री शुक्ल राज्य के अधिवक्ताओं के गौरव है। राज्य के अधिवक्ताओं का सम्मान श्री शुक्ल ने पूरे देश मे बढ़ाया है।

इस अवसर पर झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य  अनिल कुमार महतो ने कहा कि श्री शुक्ल ने झारखंड स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के रूप में शानदार इतिहास और कीर्तिमान स्थापित किया है देश के आठ राज्यों में श्री शुक्ल को अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। झारखंड के अधिवक्ताओं के हितों के लिए श्री शुक्ल ने जो कार्य किया है वह बेजोड़ और बेमिसाल है।

वरिष्ठ अधिवक्ता और जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष  मदन दरिपा ने श्री शुक्ल के नेतृत्व और कार्यकुशलता की भूरी भूरी प्रशंसा की।

धन्यवाद ज्ञापन जिला बार एसोसिएशन के सचिव  आशीष सिन्हा ने किया। जबकि संचालन उपाध्यक्ष  मोहम्मद परवेज कैसर ने किया।