झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीए छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार की प्रशंसा

ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीए छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार की प्रशंसा

रांची:कोलकाता में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त निक लो ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को संबोधित एक पत्र के माध्यम से ‘मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना’ को सफलतापूर्वक शुरू करने और आदिवासी समुदायों के छात्रों को विदेश जाने में मदद करने के लिए बधाई दी है। उन्होंने सम्मान समारोह का हिस्सा नहीं बन पाने पर दुःख व्यक्त किया
योजना के सफल क्रियान्वयन और ब्रिटेन में उच्च अध्ययन के लिए फर्स्ट बैच को भेजने पर ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा कि मेरे दिल में खुशी और दुःख दोनों का भाव है। खुशी इस बात की है क्योंकि मैं झारखंड सरकार को यूनाइटेड किंगडम में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आदिवासी समुदायों के छात्रों के लिए मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना शुरू करने के लिए हार्दिक धन्यवाद और बधाई देता हूं। उन्होंने कहा है कि सम्मान समारोह का हिस्सा नहीं बन पाने पर मुझे खेद है।
हाशिये पर पड़े समुदायों का सहयोग करने के लिए राज्य सरकार की दूरदर्शी पहल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में पहुंच की असमानताओं को दूर करने की दिशा में मैं आपको इस दूरदर्शी पहल को आगे बढ़ाने के लिए बधाई देता हूं, ताकि हाशिये पर पड़े समुदायों द्वारा उच्च शिक्षा तक पहुंच की असमानताओं को दूर किया जा सके। झारखंड और यूनाइटेड किंगडम के बीच ज्ञान की साझेदारी को चलाने के लिए आपका नेतृत्व और झारखंड राज्य सरकार के प्रयास सबसे अधिक प्रशंसा के पात्र हैं। जयपाल सिंह मुंडा की विरासत, जिन्होंने एक सदी पहले अपना बीए का कोर्स ऑक्सफोर्ड से किया थ
यूके के विश्वविद्यालयों में पहले समूह का स्वागत करते हुए उन्होंने लिखा यूनाइटेड किंगडम के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में मास्टर्स प्रोग्राम के लिए चुने गए छह स्कॉलर्स के पहले समूह का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। कृपया मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें। मेरे सहयोगी और मैं ब्रिटिश उप उच्चायोग में शिक्षा और अन्य संबद्ध क्षेत्रों में एक गहरी और बड़ी भागीदारी को चलाने के लिए इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
*=============================*
*=============================*
पोटका प्रखंड के लखनसाई में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शिलान्यास को लेकर पोटका के सीओ सह बीडीओ ईम्तियाज अहमद ने आज मंगलासाई का दौरा किया। इस दौरान वह तैयारी की स्थिति का जायजा लिया उन्होंने अपने अधिनस्त कर्मियों को सुबह से कार्यक्रम में स्थल में मौजूद रहकर स्थिति पर निगरानी का निर्देश दिये। विदित हो कि पोटका प्रखंड के लखनसाई (मंगलासाई) मे केंद्रीय जनजातीय कार्य मामले के मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा शुक्रवार को दिन के 12.05 मे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का शिलान्यास झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं पोटका के विधायक संजीव सरदार की उपस्थिति मे किया जायेगा। इस कार्यक्रम की तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे अंचलाधिकारी श्री अहमद के साथ सीआइ नवीन पूर्ती, एई अभिषेक नंदन, राजस्व उपनिरीक्षक जयंत ओझा, प्रखंड समन्वयक (पीएमएवाई) तापस त्रिपाठी, रोजगार सेवक ईश्वर लाल सरदार आदि मौजूद थे।
*=============================
*=============================*
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के सफल आयोजन को लेकर बैठक

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल की अध्यक्षता में पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के सफल आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आहूत किया गया । उन्होनेऊ बताया कि 26.09 2021 को पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2021 का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित पांच परीक्षा केन्द्र 1. दयानन्द पब्लिक स्कूल, ताप्ती रोड साक्ची 2. जमशेदपुर महिला कॉलेज 3. राजेन्द्र विद्यालय, साक्ची 4. करीम सिटी कॉलेज, मानगो एवं 5. काशीडीह उच्च विद्यालय काशीडीह, जमशेदपुर में आयोजित किया गया है ।
परीक्षा केन्द्रों में शांति एवं विधि-व्यवस्था के साथ-साथ परीक्षा केन्द्रों में कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा केन्द्रों के सामने उड़नदस्ता-सह-स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है । एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा प्रतिनियुक्त उड़नदस्ता-सह-स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के लिए निर्देश देते हुए कहा गया कि दिनांक-26.09.2021 को प्रातः 07:00 बजे से परीक्षा की समाप्ति के उपरांत यथोचित कार्रवाई करते हुए शांति एवं विधि-व्यवस्था संधारण के साथ-साथ कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का ईलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा-मोबाईल फोन, ब्लुटूथ, ईयरफोन, डिजिटल डायरी, कैलकुलेटर, पेपर, गेजेट्स तथा लॉग बुक, पुस्तक, नोट बुक, बैग इत्यादि अपने साथ परीक्षा हॉल में रखना वर्जित है। किसी भी परिस्थिति मे परीक्षार्थी बिना जांच के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करें यह सुनिश्चित करेंगे।
कोविड-19 के संक्रमण एवं प्रसार को रोकने हेतु झारखण्ड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल में प्रवेश बिन्दु से परीक्षा स्थल से बाहर निकलने तक सामाजिक दूरी बनाये रखना, उम्मीदवारों को अपना स्वयं का मास्क, परीक्षा स्थल में प्रवेश के समय उम्मीदवारों का तापमान थर्मल गन के माध्यम से जांचा जायेगा।
*=============================*
*=============================*
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने भालूबासा चौक के समीप बनाई गई 53 दुकानों में से 18 दुकानों का गुरुवार को लॉटरी के माध्यम से आवंटन कर दिया. आवंटन की प्रक्रिया जेएनएसी सभागार में पूरी की गई। लाभुकों से ही लॉटरी की पर्ची निकलवाई गई। पर्ची में दुकान का नंबर लिखा था। मौके पर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार, सिटी मैनेजर सोनल सिंह ,अनय राज सहित अन्य मौजूद थे। जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 18 दुकानें आवंटित की गई हैं। बाकी बची दुकानों को जल्द ही योग्य लाभुकों को आवंटित की जाएगी। दुकान आवंटन करने से पहले सभी लाभुकों की ओर से किन-किन वस्तुओं की दुकानें खोली जाएंगी, उसकी जानकारी ली गई। उसके बाद सभी के मूल सरकारी दस्तावेज का सत्यापन किया गया। दुकानों के आगे मुलभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध हो, इसका ख्याल रखा गया है. वहां पेबर्स ब्लॉक बिछाया गया है। साथ ही पेयजल और शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिन लोगों को आवंटन को लेकर विरोध है, वे उचित कारण के साथ शिकायत दर्ज करा सकते हैं, उसकी जांच कराई जाएगी। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
धालभूम एसडीओ के आदेश पर जांच कमेटी गठित की गई. उक्त कमेटी में कार्यपालक दंडाधिकारी सविता टोप्पो के नेतृत्व में चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया. इसमें जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती, सहायक अभियंता, और टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारी भी शामिल हैं। सभी ने स्थल पर कैम्प लगाकर दावा करने वाले लाभुकों का सत्यापन किया था. इस दौरान सभी की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद 18 लाभुकों का चयन किया गया, उन्हें आज लॉटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित की गई।
इन्हें आवंटित की गई दुकानें
उर्मिला देवी, सतेंद्र रजक, नरेश मुखी, जितेंद्र रजक, राजू मुखी, बबलू रजक, काजल भट्टाचार्य, ईश्वर रजक, जोटिया मुखी, कल्लू मुखी, पूर्ण चंद्र कैवर्त, प्रह्लाद ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, पिंटू पुथाल, बाशु मंडल, अजय कुमार उर्फ सतीश, फूलचंद गोराई, कालिदास मुखी उर्फ बादल मुखी।
*=============================*