झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बोकारों में 40 वर्षीय युवक ने अपने घर में की आत्महत्या

बोकारो के चास थाना क्षेत्र में एक चालीस वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर रही है, साथ ही घर वालों से आत्महत्या के कारणों की भी वजह पूछ रही है. बोकारो: चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 18 स्थित शिवपुरी कॉलोनी में चालीस वर्षीय सुनील कुमार ने अपने घर में फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना घरवालों को तब मिली जब बच्चों ने उन्हें चाय देने के लिए सुबह उठाना चाहा. पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर रही है, साथ ही घर वालों से आत्महत्या के कारणों की भी वजह पूछ रही है.

जानकारी के मुताबिक वार्ड 18 के शिवपुरी कॉलोनी का रहने वाला सुनील हर दिन की तरह घर के कमरे में सोने गया था. रविवार सुबह जब उसका छोटा भाई सुजीत के बच्चों ने उसे चाय देने के लिए उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वह नहीं जगा. जब बच्चों ने खिड़की से अंदर देखा तो सुनील फंदे से झूलता हुआ देखा. इसकी सूचना बच्चों ने अपने पिता को दी. सुजीत समेत अन्य लोगों के सहयोग से उसे फंदे से उतारकर चास के एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई सुजीत कुमार ने बताया कि सुनील कुमार का जैनामोड़ में बजाज का शोरूम है और वह मुथुट फाइनेंस में काम भी करता था और किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. सुजीत ने बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन सुनील ने अपनी पत्नी को बेटे से 10 हजार रूपए भी भेजवाया था. मिली जानकारी के अनुसार सुनील की पत्नी शिवपुरी कॉलोनी में ही रहती है, लेकिन पिछले दो महीने से अपने पति के साथ नहीं थी. फिलहाल चास पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.