झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बोकारो में ‘सक्षम 2021’ कार्यक्रम का आयोजन, पेट्रोलियम पदार्थों की खपत कम करने का आवाह्नन

बोकारो के ओनजीसी कार्यालय में ‘सक्षम 2021’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पेट्रोलियम पदार्थों की खपत को कम करने पर चर्चा हुई. ओएनजीसी अधिकारी एस के पुल ने कहा कि पर्यावरण को देखते हुए पेट्रोलियम पदार्थों का संरक्षण बहुत जरूरी है.
बोकारो: जिले के ओएनजीसी कार्यालय सभागार में सोमवार को ‘सक्षम 2021’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पेट्रोलियम पदार्थ की खपत को कम करने पर चर्चा हुई. इस पर विचार किया गया कि पेट्रोलियम पदार्थों के दोहन को कैसे कम किया जाए ताकि देश में जो पेट्रोलियम का भंडार है उसका उपयोग अधिक समय तक किया जा सके.
कार्यक्रम में उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण को देखते हुए पेट्रोलियम का संरक्षण करना बहुत जरूरी है. इसके लिए हम सभी को पेट्रोलियम पदार्थ की खपत कैसे कम करें इस पर विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विश्व में जिस तरह पर्यावरण को लेकर रिपोर्ट सामने आ रही है, ऐसे में हमें पेट्रोलियम पदार्थों का दोहन कम करके पर्यावरण दूषित होने से रोकना होगा.
ओएनजीसी के अधिकारी ने बताया कि देश में तेजी से पेट्रोलियम पदार्थों का दोहन हो रहा है. ऐसे में हमारे भंडार भी कम होते जा रहे हैं. हम सभी को पेट्रोलियम पदार्थों को संरक्षित करते हुए इसका दोहन कम करना चाहिए ताकि हमारी पीढ़ियों को भी पेट्रोलियम पदार्थ मिल सके.