झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बोकारो जिला बार एसोसिएशन का चुनाव सोलह पदों के लिए होगा मतदान

बोकारो जिला बार एसोसिएशन का चुनाव सोलह पदों के लिए होगा मतदान

बोकारो जिला बार एसोसिएशन का चुनाव आज होगा. रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एसोसिएशन के सोलह पदों के लिए मतदान होगा. इसमें कुल 59 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
बोकारो: आज बोकारो जिला बार एसोसिएशन का चुनाव होगा. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एसोसिएशन के सोलह पदों के लिए मतदान सुबह नौ बजे से साढ़े चार बजे तक होना है. चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर अधिवक्ता आरके राय ने यह जानकारी दी.
आर के राय ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुल 59 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष रूप से सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरा, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती चुनाव के दौरान बार परिसर में रहेगी. उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवार और वोटरों को पूरी तरह से अपने ड्रेस कोड में आना होगा. उम्मीदवार और वोटर को अपना आई कार्ड साथ लाना होगा ताकि चुनाव में वोटिंग के दौरान उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.
रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में जानकारी देने के लिए लोग भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद उम्मीदवारों की मौजूदगी में मत पेटी को सील कर स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा.